दिल्ली में BSNL ने लॉन्च की 4G सर्विस, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर कवरेज
BSNL ने दिल्ली में 4G मोबाइल नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. यह सर्विस पार्टनर नेटवर्क एक्सेस मॉडल से दी जा रही है, जिससे नए ग्राहकों को तुरंत हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा. कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1 लाख टावर लगाए हैं और 47,000 करोड़ रुपये का और निवेश नेटवर्क मजबूती के लिए करेगी.

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4G मोबाइल नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बताया कि यह सेवा एक पार्टनर नेटवर्क एक्सेस व्यवस्था के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे BSNL सिम पर 4G सपोर्टेड डिवाइस में तुरंत हाई-स्पीड नेटवर्क मिलेगा. BSNL ने कहा कि दिल्ली में यह सॉफ्ट लॉन्च 4G-as-a-service मॉडल के तहत किया गया है, जिसमें पार्टनर नेटवर्क के जरिए अंतिम छोर तक रेडियो कवरेज दी जाएगी. यह तरीका BSNL के देशभर में चल रहे स्वदेशी 4G रोलआउट कार्यक्रम को पूरक बनाएगा.
कैसे मिलेगा लाभ?
नई सेवा के साथ BSNL के नए ग्राहक दिल्ली में तुरंत 4G नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए ग्राहक BSNL और MTNL के कस्टमर सर्विस सेंटर और अथॉराइज्ड रिटेलर्स से सिम और eKYC करवा सकते हैं. BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट जे. रवि ने कहा है कि दिल्ली में नए ग्राहक भरोसेमंद BSNL 4G का उपयोग कर सकेंगे. हम 4G-as-a-service मॉडल का उपयोग कर पूरे शहर में कवरेज तुरंत उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि अपनी स्वदेशी नेटवर्क का निर्माण भी जारी है.
इसे भी पढ़ें- BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47000 करोड़ के साथ तैयार है सरकार, मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस
कब शुरु हुआ था 4 जी प्रोजेक्ट
BSNL ने पिछले साल 4G सेवाएं 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू की थीं और इसके लिए 1 लाख मोबाइल टावर लगाए हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए IT कंपनी TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को अधिकतर टेलिकॉम उपकरण सप्लाई का काम मिला था. कंपनी अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी करेगी.
47,000 करोड़ रुपये की कैपेएक्स स्कीम
वहीं टेलीकॉम विभाग ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हवाले से कहा कि बीएसएनएल के लिए हमारे पास लगभग 47,000 करोड़ रुपये की एक और कैपेएक्स योजना है. इससे पहले बीएसएनएल ने पिछले साल अपना अब तक का सबसे अधिक 25,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है.
इसे भी पढ़ें- BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47000 करोड़ के साथ तैयार है सरकार, मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस
Latest Stories

गुमराह की हद! 7.8 करोड़ गंवाने के बाद असली पुलिस पर ही महिला को हुआ शक; आप न आएं इस बड़े साजिश में

BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47000 करोड़ के साथ तैयार है सरकार, मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस

व्हाट्सऐप ग्रुप से बैंक खाता खाली! बढ़ रहे हैं ये खतरनाक ट्रेंड; गुरुग्राम में 6 महीने में 16000 केस दर्ज
