NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

अनलिस्टेड मार्केट में NSDL और HDB Financial के बाद अब Lenskart भी सुर्खियों में है. पीयूष बंसल की अगुवाई वाली यह आईवियर कंपनी 2,150 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 13.22 करोड़ शेयर्स के ऑफर फॉर सेल के साथ IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने DRHP फाइल कर दी है और NSE व BSE पर लिस्टिंग की योजना है.

लेंसकार्ट अनलिस्टेड मार्केट Image Credit: @AI/Money9live

Lenskart Unlisted Market: भारत के अनलिस्टेड शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कुछ चुनिंदा कंपनियां लंबे समय में भारी रिटर्न का मौका पेश कर रही हैं. इस सेक्टर में निवेश से आने वाले समय में भारतीय बाजार में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का नया वैल्यू जुड़ सकता है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है पीयूष बंसल की अगुवाई वाली आईवियर कंपनी Lenskart, जिसने हाल ही में अपने IPO के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है.

IPO की दिशा में बड़ा कदम

लेंसकार्ट ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सिक्योरिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (SEBI) में दाखिल कर दिया है. कंपनी का लक्ष्य पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 2,150 करोड़ रुपये की नई कैपिटल जुटाने का है. इसके साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 13.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. IPO के तहत जारी होने वाले शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट किया जाएगा. प्राइस बैंड और न्यूनतम बोली लॉट का निर्धारण बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ परामर्श में किया जाएगा.

इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. वहीं MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगा.

मजबूत बिजनेस मॉडल और बाजार में पकड़

2010 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, सुमीत कापाही और नेहा बंसल द्वारा स्थापित लेंसकार्ट, भारत का अग्रणी टेक-ड्रिवन आईवियर ब्रांड है. कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम में है और यह प्रिस्क्रिप्शन ग्लासेस, सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज़ की व्यापक रेंज पेश करती है. लेंसकार्ट के पास इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग सुविधा है जिसकी क्षमता सालाना 5 करोड़ चश्मे बनाने की है. कंपनी का डिजिटल प्लेटफॉर्म AI-संचालित रिकमेंडेशन और वर्चुअल ट्राय-ऑन जैसी तकनीक से लैस है. वर्तमान में लेंसकार्ट भारत में 2,700 से अधिक स्टोर्स के साथ-साथ सिंगापुर, यूएई, अमेरिका और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मौजूद है. 2022 में इसने जापानी आईवियर ब्रांड Owndays में बहुमत हिस्सेदारी लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और जापान में कदम रखा.

कैसा है फंडामेंटल?

अनलिस्टेड बाजार पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के एक लॉट में 100 शेयर हो सकते हैं. कंपनी का P/E रेशियो 169.49 दर्ज किया गया. डेब टू इक्विटी 0.06 है. स्टॉक का ROE 4.79 फीसदी है. वहीं इसका फेस वैल्यू 2 रुपये है.

वित्तीय प्रदर्शन में सुधार

FY23 से FY25 के बीच कंपनी की नेट सेल्स 3,788 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये हो गई (CAGR 32.5 फीसदी), जबकि कुल आय 7,009.3 करोड़ रुपये रही (CAGR 33.6 फीसदी). लगातार घाटे के बाद FY25 में कंपनी ने 297.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. FY24 में कंपनी ने 5,428 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ, जो साल-दर-साल आधार पर 43 फीसदी अधिक है.

अनलिस्टेड मार्केट का हाल

अनलिस्टेड मार्केट में लेंसकार्ट का शेयर 300 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 50,567 करोड़ रुपये है. अप्रैल 2025 में इसका वैल्यूएशन 6.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. IPO से पहले अनलिस्टेड शेयरों में निवेश, लिस्टिंग के समय अच्छा रिटर्न दे सकता है. क्योंकि ऐसा ही कुछ धमाल NSDL और HDB फाइनेंशियल के IPO से पहले अनलिस्टेड मार्केट में देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.