साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

दक्षिण भारत की एक प्रमुख रिटेल चेन अपने अगले बड़े कदम के लिए तैयार है. कंपनी के पास दर्जनों शहरों में फैला बिजनेस नेटवर्क और मजबूत ब्रांड मौजूद हैं. अब इसकी अगली चाल बाजार में नई हलचल मचा सकती है, जिससे निवेशक और इंडस्ट्री दोनों की नजरें इस पर टिकी हैं.

RSB Retail का IPO फाइल Image Credit: FreePik

Upcoming IPO: दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति रखने वाली मल्टी-ब्रांड रिटेल चेन RSB Retail India Ltd शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसे प्रमोटर्स बेचेंगे. इस पब्लिक इश्यू के लिए Motilal Oswal Investment Advisors, HDFC Bank और IIFL Capital Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

फंड का इस्तेमाल कहां होगा

कंपनी 275 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी, जबकि 118 करोड़ रुपये नए स्टोर खोलने में लगाए जाएंगे. ये स्टोर R S Brothers और South India Shopping Mall ब्रांड के तहत होंगे. बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगा.

कंपनी का बिजनेस और मौजूदगी

2008 में स्थापित RSB Retail प्रीमियम, मिड-प्रीमियम और वैल्यू कस्टमर सेगमेंट के लिए एथनिक वियर, कैजुअल वियर और फॉर्मल वियर उपलब्ध कराती है. मार्च 2025 तक कंपनी के 73 स्टोर 22 शहरों में फैले हैं, जो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में स्थित हैं. इसके पांच प्रमुख ब्रिक-एंड-मोर्टार फॉर्मेट हैं – South India Shopping Mall, R.S. Brothers, Kanchipuram Narayani Silks, De Royal और Value Zone Hyper Mart.

यह भी पढ़ें: UP में इस कंपनी की चलती हैं 10 फैक्ट्रियां, पांच साल में दिया दमदार मुनाफा; मार्केट एक्सपर्ट ने कहा- भागेगा शेयर

वित्तीय प्रदर्शन और मार्केट पोटेंशियल

वित्त वर्ष 2025 में RSB Retail ने 2,694 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और 104.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. Technopak की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिटेल इंडस्ट्री 2025 में 92.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जिसमें परिधान और एसेसरीज़ का बाजार 6.90 लाख करोड़ रुपये का होगा. दक्षिण भारत का परिधान बाजार 2024 में 1.72 लाख करोड़ रुपये का था और 2029 तक इसके 3.05 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.