1119% का जबरदस्त रिटर्न! अब 50 रुपये वाला यह स्टॉक होगा 10 टुकड़ों में स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय
ट्रेडिंग कारोबार में एक्टिव इस कंपनी ने अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का ऐलान किया है. पिछले 3 साल में 1119 फीसदी रिटर्न देने वाला यह छुटकू स्टॉक अब 10 हिस्सों में बंटेगा. कंपनी ने 20 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. जानें डिटेल.

Chandrima Mercantiles Stock Splits: ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में एक्टिव Chandrima Mercantiles Ltd ने अपने निवेशकों के लिए पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी की यह कॉर्पोरेट ऐक्शन घोषणा उसके लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह अब तक का पहला मौका है जब उसने इस तरह का कदम उठाया है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में BSE को दी है.
चंद्रिमा मर्केंटाइल्स का स्टॉक स्प्लिट
कंपनी ने अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि एक शेयर के बदले अब निवेशकों को 10 शेयर मिलेंगे, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा. कंपनी ने मई 2025 में एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस प्रस्ताव की जानकारी दी थी, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा.
रिकॉर्ड डेट तय
स्टॉक स्प्लिट के लिए बुधवार, 20 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस फायदे के लिए एलिजिबल होंगे.

तिमाही नतीजे (Q1 FY 2026)
चंद्रिमा मर्केंटाइल्स के जून 2025 तिमाही के नतीजों में मुनाफा और बिक्री दोनों में गिरावट देखी गई. नेट प्रॉफिट 0.64 करोड़ रुपये (जून 2024) से घटकर 0.42 करोड़ रुपये (जून 2025), यानी 34.38 फीसदी की गिरावट आई. सेल्स, 6.25 करोड़ रुपये से घटकर 4.41 करोड़ रुपये, यानी 29.44 फीसदी की गिरावट.
शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर 50.50 रुपये पर कारोबार करते हुए 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. स्टॉक का 52-सप्ताह का रेंज 109.02 रुपये (उच्चतम) और 26.23 रुपये (न्यूनतम). स्टॉक ने पिछले 1 सप्ताह में 3.68 फीसदी का मुनाफा दिया. वहीं पिछले 1 महीने में शेयर का भाव 10.57 फीसदी तक चढ़ा है. 1 साल और 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव क्रमश: 67.72 फीसदी और तकरीबन 1,119.6 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल पहले (15 अगस्त 2022) स्टॉक का भाव 4.14 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 112 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
क्या है स्टॉक स्प्लिट और क्यों किया जाता है?
कंपनियां अक्सर स्टॉक स्प्लिट इसलिए करती हैं ताकि शेयर की कीमत कम होकर रिटेल निवेशकों के लिए किफायती हो जाए और बाजार में इसकी लिक्विडिटी बढ़ सके. स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता, लेकिन शेयर की उपलब्धता और निवेशकों की पहुंच बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹15 वाले इस स्टॉक ने की डिफेंस डिवीजन में एंट्री, 1 साल में 100% तक चढ़ा भाव; सोमवार को हलचल तय!

Mazagon Dock vs Garden Reach vs Cochin Shipyard: Q1FY26 में किसका प्रदर्शन रहा दमदार, जानें ऑर्डर बुक में कौन है आगे

ONGC, RIL, BEL और Mazagon Dock जैसे बड़ें दिग्गज होंगे सोमवार को फोकस में, पीएम मोदी के भाषण में शामिल इन सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट
