BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47000 करोड़ के साथ तैयार है सरकार, मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस

BSNL Capex Plan: टेलीकॉम विभाग ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हवाले से कहा कि बीएसएनएल के लिए हमारे पास लगभग 47,000 करोड़ रुपये की एक और कैपेएक्स योजना है. सिंधिया ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से अगले वर्ष में ग्राहकों को जोड़ने और अपने मोबाइल सर्विस बिजनेस को 50 फीसदी तक बढ़ाने को कहा है.

बीएसएनएल के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए तैयार है सरकार. Image Credit: Getty image

BSNL Capex Plan: बीएसएनएल के नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक कदम और उठाने जा रही है. टेलीकॉम विभाग ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि सरकार बीएसएनएल के नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए 47,000 करोड़ रुपये की एक और कैपिटल एक्सपेंडिचर योजना के साथ तैयार है. बीएसएनएल ने पिछले वर्ष 4G मोबाइल सर्विसेज के लिए 1 लाख टावर लगाने पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

47,000 करोड़ रुपये की कैपेएक्स स्कीम

टेलीकॉम विभाग ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हवाले से कहा कि बीएसएनएल के लिए हमारे पास लगभग 47,000 करोड़ रुपये की एक और कैपेएक्स योजना है. इस बीच, बीएसएनएल ने पिछले वर्ष के दौरान अपना अब तक का सबसे अधिक 25,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है.

मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस

आईटी कंपनी टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने बीएसएनएल को टेलीकॉम उपकरणों की सप्लाई के लिए 25,000 करोड़ रुपये की परियोजना का अधिकांश हिस्सा हासिल किया था. सिंधिया ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से अगले वर्ष में ग्राहकों को जोड़ने और अपने मोबाइल सर्विस बिजनेस को 50 फीसदी तक बढ़ाने को कहा है.

सिंधिया का ग्रोथ पर फोकस

पिछले महीने बीएसएनएल के सर्किल और व्यावसायिक यूनिट प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान, सिंधिया ने प्रत्येक यूनिट से एंटरप्राइज बिजनेस में 25-30 फीसदी और फिक्स्ड लाइन व्यवसाय में न्यूनतम 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी करने को कहा.

एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स

मंत्री ने बीएसएनएल से ग्राहक संतुष्टि में सुधार और अधिक ग्राहक जोड़कर अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स (ARPU) को बढ़ाने को कहा है, जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ग्रोथ के लिए एक प्रमुख मानदंड है. बीएसएनएल का एपीआरयू विभिन्न सर्किलों में अलग होता है, जो लगभग 40 रुपये से लेकर अन्य में 175 रुपये से अधिक तक होता है. रिलायंस जियो ने जून तिमाही के लिए 208 रुपये का एआरपीयू दर्ज किया, जबकि एयरटेल ने 250 रुपये का एआरपीयू दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: HAL के शेयर भरेंगे उड़ान, तेजस फाइटर जेट से मिलेगी रफ्तार; ब्रोकरेज ने दिया नया और जबरदस्त टारगेट