क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना जिसमें मिलेंगे 15 हजार रुपये, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा फायदा
15 अगस्त को पीएम मोदी ने देश के नौजवानों के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है यह योजना और किन्हें मिलेगा लाभ.

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: 15 अगस्त को पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने देश के नौजवानों के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे. साथ ही प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले युवाओं को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है यह योजना और किन्हें मिलेगा लाभ.
क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना?
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत युवाओं को स्थायी नौकरी के साथ आर्थिक मदद दी जाएगी. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है, आज के ही दिन हम युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना लागू कर रहे हैं.
क्या है मकसद?
इस योजना का मकसद कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि देना है, जो ज्यादा रोजगार जुटाएंगी. यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी.
इसे भी पढ़ें- भारत बनाएगा खुद का स्पेस स्टेशन, दुनिया के खास क्लब में होगा शामिल
दो किस्तों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि
पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार EPFO में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को 15000 रुपए का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि दो किस्तों में मिलेगी. पहली किस्त 6 महीने की सेवा के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा और कर्मचारी द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद. बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए, प्रोत्साहन राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए बचत खाते या जमा खाते में रखा जाएगा और कर्मचारी इसे बाद में निकाल सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी का GST पर बड़ा ऐलान, प्रोडक्ट होंगे सस्ते; दीवाली पर मिलेगा तोहफा
Latest Stories

क्या है मिशन सुदर्शन चक्र, जिससे मंदिर-अस्पताल-रेलवे स्टेशन और सेना के ठिकाने बनेंगे अभेद्य… दुश्मनों के छूटेंगे छक्के

लाल किले से बोले पीएम मोदी, नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए बनेगी टास्क फोर्स, भारत खुद का बनाए जेट इंजन-इलेक्ट्रॉनिक बैटरी

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का 12वां संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर- ट्रंप टैरिफ समेत इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
