Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 300 लोगों को मिलेगा मौका; जानें कीमत और फीचर्स
महिंद्रा ने वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर BE 6 का बैटमैन एडिशन लॉन्च कर दिया है. 27.79 लाख रुपये की कीमत वाली यह लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 300 यूनिट में उपलब्ध होगी. 79kWh बैटरी, 682 किमी रेंज और बैटमैन-थीम्ड डिजाइन इसे खास बनाते हैं.

Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने DC कॉमिक्स पर बनी फिल्मों के निर्माता वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV का खास एडिशन पेश किया है. महिंद्रा की ओर से यह पहला बैटमैन एडिशन मॉडल है. इसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम में 27.79 लाख रुपये रखी गई है. स्टाइलिश लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस एडिशन की केवल 300 यूनिट ही बेची जाएंगी, यानी फिलहाल सिर्फ 300 लोग ही इसे खरीद पाएंगे. इसकी बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
यह लिमिटेड एडिशन BE 6 के 79kWh पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है, जो मशहूर फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की द डार्क नाइट ट्रिलॉजी से प्रेरित है. डिजाइन और फीचर्स में यह मॉडल सिनेमैटिक हेरिटेज और मॉडर्न लग्जरी का अनोखा संगम है.

इंटीरियर डिजाइन
केबिन में डैशबोर्ड पर गोल्डन बैटमैन एडिशन की नंबर वाली प्लेट, चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, गोल्ड हाइलाइट्स और स्यूड-लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. स्टीयरिंग व्हील, इन-टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्ड एक्सेंट्स हैं. इसमें बैटमैन-थीम्ड वेलकम एनीमेशन और एक्सटीरियर इंजन साउंड भी मिलता है, जो इसे खास बनाता है.

एक्सटीरियर डिजाइन
SUV में एक्सक्लूसिव कस्टम सैटिन ब्लैक पेंट और फ्रंट डोर्स पर बैटमैन डिकेल्स दिए गए हैं. 20-इंच अलॉय व्हील्स, अल्केमी गोल्ड पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स इसे दमदार लुक देते है. बैट सिम्बल्स व्हील हब कैप्स, क्वार्टर पैनल्स, रियर बंपर, विंडोज और रियर विंडशील्ड पर मौजूद हैं. नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स जमीन पर बैट सिम्बल प्रोजेक्ट करते हैं और रियर डोर क्लैडिंग पर Batman Edition सिग्नेचर स्टिकर भी है.

परफॉर्मेंस और फीचर्स
79kWh बैटरी वाली इस SUV में 281hp पावर और 380Nm टॉर्क मिलता है. यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.7 सेकंड में पकड़ सकती है. 175kW DC फास्ट चार्जर से यह 20 फीसदी से 80 फीसदी चार्ज केवल 20 मिनट में हो सकती है. ARAI के मुताबिक इसकी रेंज 682 किमी है. इसमें तीन ड्राइव मोड (Range, Everyday, Race) और 10 सेकंड के लिए मैक्स टॉर्क देने वाला Boost मोड है.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
गाड़ी में VisionX AR हेड-अप डिस्प्ले और L2+ ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो लेन चेंज, लेन सेंटरिंग, इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं. महिंद्रा BE 6 Batman Edition सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं, बल्कि बैटमैन की दुनिया से जुड़ा एक कलेक्टेबल मॉडल है, जिसकी लिमिटेड यूनिट्स और यूनिक डिजाइन इसे पॉप कल्चर और ऑटोमोबाइल इनोवेशन का मेल बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 5 आदतों को बदल दें, कार खुद देने लगेगी बेहतर माइलेज; जानें कैसे
Latest Stories

नया कंप्रेशर लगवाने से पहले जरूर ट्राई करें ये रिपेयर ट्रिक्स, 90% केस में करता है काम; जानें कैसे ठीक करें परफॉर्मेंस

इन 5 आदतों को बदल दें, कार खुद देने लगेगी बेहतर माइलेज; जानें कैसे

छोटी गलतियों के चलते समय से पहले खराब हो सकता है आपकी कार का टर्बो, रखें इन बातों का खास ध्यान
