नया कंप्रेशर लगवाने से पहले जरूर ट्राई करें ये रिपेयर ट्रिक्स, 90% केस में करता है काम; जानें कैसे ठीक करें परफॉर्मेंस
गर्मियों में कार का एसी सही से काम न करे, तो ड्राइविंग मुश्किल हो जाती है. कई बार एसी अचानक बंद हो जाता है, गर्म हवा देने लगता है या सिर्फ लो स्पीड पर काम करता है. नया कंप्रेशर लगवाने से पहले इन रिपेयर ट्रिक्स को जरूर आजमाएं. 90 फीसदी मामलों में कंप्रेशर रिपेयर से समस्या हल हो जाती है, जो नया पार्ट बदलने से किफायती और टिकाऊ है.

Car AC Repair: गर्मियों में कार का एसी ठीक से काम न करे, तो यह ड्राइविंग को बेहद मुश्किल बना देता है. कई बार एसी अचानक बंद हो जाता है, कभी गर्म हवा देने लगता है, तो कभी एक तरफ ठंडी और दूसरी तरफ गर्म हवा आती है. कुछ मामलों में एसी सिर्फ रेड लाइट पर या कम स्पीड में ही काम करता है, जबकि हाई स्पीड पर बंद हो जाता है. अगर आपकी कार के एसी में भी ऐसी कोई समस्या है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.
एसी से जुड़ी प्रमुख समस्याएं
- एसी का अचानक बंद हो जाना – कई बार कार का एसी चलते-चलते बंद हो जाता है और फिर दोबारा ऑन नहीं होता.
- गर्म हवा आना – कभी-कभी एसी से ठंडी की जगह गर्म हवा आने लगती है.
- एक तरफ ठंडी और दूसरी तरफ गर्म हवा – कुछ केस में ड्राइवर सीट के पास ठंडी हवा आती है, लेकिन पैसेंजर साइड गर्म रहता है.
- रेड लाइट या लो स्पीड पर एसी का काम न करना – यह समस्या अक्सर कंप्रेशर या वायरिंग फॉल्ट के कारण होती है.
- खड़ी गाड़ी में एसी का ठीक से न चलना – जब कार Idle मोड में होती है, तो एसी का परफॉर्मेंस प्रभावित होता है.
समस्याओं का कारण और निदान
अगर आपकी कार का एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले इसकी पूरी जांच करवाएं. जल्दबाजी में नया कंप्रेशर लगवाने से बेहतर है कि पहले रिपेयर का विकल्प आजमाएं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 90 फीसदी मामलों में एसी कंप्रेशर रिपेयर हो जाता है, जो नया पार्ट लगाने से कहीं ज्यादा किफायती और टिकाऊ होता है.
यह भी पढ़ें: Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 300 लोगों को मिलेगा मौका; जानें कीमत और फीचर्स
कंप्रेशर को बदलने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- कंप्रेशर के चाइल्ड पार्ट्स मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें बदलकर इसे दोबारा चालू किया जा सकता है.
- कई बार कंप्रेशर की वजह से नहीं, बल्कि गैस लीकेज, फिल्टर क्लॉगिंग या इलेक्ट्रिकल समस्या के कारण एसी काम नहीं करता.
- अगर कंप्रेशर पूरी तरह खराब नहीं हुआ है, तो उसे रिपेयर करवाना ही बेहतर विकल्प है.
Latest Stories

Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 300 लोगों को मिलेगा मौका; जानें कीमत और फीचर्स

इन 5 आदतों को बदल दें, कार खुद देने लगेगी बेहतर माइलेज; जानें कैसे

छोटी गलतियों के चलते समय से पहले खराब हो सकता है आपकी कार का टर्बो, रखें इन बातों का खास ध्यान
