लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का 12वां संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर- ट्रंप टैरिफ समेत इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

देश 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित करेंगे. मोदी अपने भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार की बात कर सकते हैं. वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के खिलाफ व्यापार नीतियों से उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता पर भी बोल सकते हैं.

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का 12वां संबोधन Image Credit: x

79th Independence Day 2025 LIVE: देश 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 11 बार लगातार और कुल 16 बार लाल किले से भाषण दिया था. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 17 बार ऐसा किया. नेहरू के बाद मोदी सबसे ज्यादा बार लाल किले से बोलने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

मोदी अपने भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार की बात कर सकते हैं. वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के खिलाफ व्यापार नीतियों से उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता पर भी बोल सकते हैं. PM मोदी अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख कर सकते हैं.  

10 एंटी-ड्रोन सिस्टम सुरक्षा में तैनात

मोदी लंबे समय से देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते रहे हैं. वे स्वदेशी तकनीक और स्थानीय प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की बात करते हैं, ताकि साल 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाए. इस बार स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में तकनीक पर जोर दिया गया है. इसके लिए 80 तकनीकी टीमें तैनात की गई हैं. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 10 एंटी-ड्रोन सिस्टम और पांच हवाई रक्षा बंदूकें लगाई गई हैं. छह हेलीकॉप्टरों से हवाई निगरानी होगी और कमांडो दस्ते ने पांच मध्यम मशीनगनों के साथ स्थिति संभाली है. एंटी-ड्रोन सिस्टम पांच किलोमीटर तक ड्रोन या संदिग्ध वस्तुओं को पहचानकर उन्हें निष्क्रिय करता है. लाल किले की सुरक्षा के लिए एक अलग नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.

रेड फोर्ट पर समारोह का समय-सारणी

  • सुबह 6:50 बजे: रेड फोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर.
  • सुबह 6:56 से 7:00 बजे: वायुसेना, नौसेना, थलसेना के प्रमुख और रक्षा स्टाफ के प्रमुख का आगमन.
  • सुबह 7:18 बजे: प्रधानमंत्री का आगमन, गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करेंगे और आगे बढ़ेंगे.
  • सुबह 7:30 बजे: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान होगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
  • सुबह 7:33 बजे: प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा.

16 BSF जवानों को वीरता पुरस्कार

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 16 जवानों को ऑपरेशन सिंदूर में उनकी बहादुरी के लिए वीरता पदक दिया जाएगा. ये जवान अपनी विशेष हिम्मत और साहस के लिए सम्मानित होंगे. BSF ने इंस्टाग्राम पर कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर 16 बहादुर जवानों को उनके साहस और दृढ़ता के लिए यह सम्मान मिलेगा. ये पदक देश की पहली रक्षा पंक्ति, बीएसएफ, पर राष्ट्र के भरोसे का प्रतीक हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 7 से 10 मई तक पाकिस्तान और पीओके में आतंकी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में थी. इसमें ज्यादातर पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गए थे.

देश के लिए महत्वपूर्ण होगा यह संबोधन

इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन देश के लिए महत्वपूर्ण होगा. वे आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और विकास की बात कर सकते हैं. साथ ही, लाल किले की कड़ी सुरक्षा और बीएसएफ जवानों की बहादुरी इस दिन को और खास बनाएगी. यह दिन देश की एकता और साहस का प्रतीक है.

ये भी पढ़े: Independence day stocks: पाकिस्‍तान को धूल चटाने वाले इन 5 ड्रोन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर, ऑर्डर बुक और रिटर्न दमदार