लाल किले से बोले पीएम मोदी, नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए बनेगी टास्क फोर्स, भारत खुद का बनाए जेट इंजन-इलेक्ट्रॉनिक बैटरी

आजादी के उत्सव को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी अपने पद पर रहते हुए 12वां भाषण दे रहे हैं. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

न्यूक्लियर धमकियां बर्दाश्त नहीं Image Credit: X

PM Modi Speech Live: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. आजादी के उत्सव को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी अपने पद पर रहते हुए 12वां भाषण दे रहे हैं. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को भी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.

सेमीकंडक्टर पर तेजी से हो रहा काम

टेक्नॉलजी और सेमीकंडक्टर पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में टेक्नॉलजी की चर्चा हो रही है और इसमें तेजी से काम हो रहा है. मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन 40–50 साल पहले हमारे देश में भी सेमीकंडक्टर पर बातें हुई थीं, मगर उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया और यह योजना रुक गई. उन्होंने आगे कहां कि वे इस गलती को सुधारने का काम किया है. अब 6 सेमीकंडक्टर यूनिट्स जमीन पर लगाई जा रही हैं. इस साल के अंत तक ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स तैयार हो जाएंगी. 6 यूनिट बन चुकी हैं और 4 नई योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है. इस साल के अंत तक भारत में, भारत के लोगों द्वारा बनाए गए सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगे.

30 गुना बढ़ गई सौर ऊर्जा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ऊर्जा के क्षेत्र में पेट्रोल, डीजल और गैस के लिए भारत कई देशों पर निर्भर हैं. इसके लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा. आज, पिछले 11 सालों में, सौर ऊर्जा (Solar Energy) 30 गुना बढ़ गई है. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है. परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे. इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए रास्ते खुल गए हैं”. उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में आपने आत्मनिर्भर भारत की ताकत देखी. हमारे अपने हथियारों ने पलभर में दुश्मन को खत्म कर दिया. अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते, तो हमें चिंता रहती कि कोई हमारी मदद करेगा या नहीं. लेकिन आत्मनिर्भरता के दम पर हमने यह ऑपरेशन खुद किया और इसका नतीजा सबके सामने है”.

यहां स्वदेशी माल बिकता है का लगाएं बोर्ड- पीएम मोदी

मेड इन इंडियां पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम छोटे थे तो देखते थे कि लोगों के दुकान के आगे लिखा था घी की दुकान, लेकिन समय के साथ लोगों आगे बढ़ें, समाज विकसित हुआ, और लोग लिखने लगे ‘शुद्ध घी की दुकान’. मैं चाहता हूं देश में ऐसे व्यापारी आगे आएं, ऐसे दुकानदार आगे आएं जो अपने दुकान के सामने ये बोर्ड लगाएं कि- यहां स्वदेशी माल बिकता है. हम स्वदेशी का गर्व करने लगे. हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो लोगों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे.

लड़ाकू विमानों के लिए बनाना होगा अपना जेट इंजन

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि तकनीक की मदद से कई देश ऊंचाई तक पहुंचे हैं. भारत भी अब बड़े काम की ओर बढ़ रहे हैं. नेशनल डीप वॉटर मिशन जल्द शुरू होगा, जिसमें समुद्र के नीचे छिपे गैस और तेल के भंडार खोजे जाएंगे. ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं और अंतरिक्ष के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. भारत का लक्ष्य है कि अंतरिक्ष में अपना खुद का स्पेस सेंटर बनाएं. प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों से कहा कि क्या हमारा अपना ‘मेड इन इंडिया’ लड़ाकू विमान का इंजन नहीं हो सकता? होना चाहिए. भारत को लड़ाकू विमानों के लिए अपना इंजन बनाना होगा. आने वाला समय EV का होने वाला है. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. साथ में प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी.

नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए बनेगी टास्क फोर्स

PM मोदी ने कहा कि हमने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. लक्ष्य हर तरह के सुधार करना है. इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने वाला हूं. देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जीएसटी (GST) दरों की समीक्षा की जाए. हम नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार ला रहे हैं. आम लोगों के लिए टैक्स घटाए जाएंगे और जीएसटी दरों में बड़ा कमी की जाएगी.

खून और पानी साथ नहीं बह सकते- पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है. खून और पानी साथ नहीं बह सकते. हमारी नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों में जा रहा है. अब भारत अपना हक का पानी लेगा, क्योंकि इस पर हमारे किसानों का अधिकार है. Indus Agreement एक तरफा और गलत था. यह देश के हित में नहीं है, इसलिए यह हमें मंजूर नहीं. हमारा देश कई दशकों से आतंकवाद झेल रहा है, जिसने देश के दिल को घायल किया है. अब हम आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों को अलग नहीं मानेंगे. दोनों ही इंसानियत के दुश्मन हैं.

टैक्स में मिलेगी राहत- लाल किले से किए दो बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दो बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि इस दिवाली सरकार जीएसटी सुधार लेकर आएगी, जिससे लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी. साथ ही, आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पूरे देश में शुरू होगी. इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये मिलेंगे. जिन कंपनियों में ये युवा काम करेंगे, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन देगी. इस योजना से देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के मौके बनेंगे.

सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करने जा रहा है भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करने जा रहा है. यह एक ताकतवर हथियार प्रणाली होगी, जो न सिर्फ दुश्मन के हमले को नष्ट करेगी, बल्कि कई गुना ज्यादा ताकत से पलटवार भी करेगी. अगले 10 साल में हम इस मिशन को तेजी से आगे बढ़ाएंगे. साल 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से ढक दिया जाएगा. यह सुरक्षा कवच लगातार और बड़ा होता जाएगा, ताकि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. पीएम मोदी भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए भारत इस मिशन का नाम सुदर्शन चक्र रखा है.