इन 5 आदतों को बदल दें, कार खुद देने लगेगी बेहतर माइलेज; जानें कैसे
ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच हर ड्राइवर चाहता है कि उसकी कार बेहतर माइलेज दे. छोटी-छोटी ड्राइविंग आदतों में बदलाव करके आप पेट्रोल-डीजल की खपत कम कर सकते हैं और अपनी जेब पर पड़ने वाला बोझ घटा सकते हैं. क्रूज कंट्रोल का सही इस्तेमाल और इंजन की नियमित जांच और सीएनजी कारों में प्लग गैप का ध्यान रखना, ये सभी तरीके माइलेज बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
Car mileage tips: पिछले कुछ वर्षों में ईंधन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी कार अधिक से अधिक माइलेज दे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके आप अपने वाहन का ईंधन खर्च काफी कम कर सकते हैं? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां हम आपको 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पेट्रोल-डीजल की बचत कर सकते हैं और अपनी जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सकते हैं.
क्रूज कंट्रोल का सही इस्तेमाल करें (अगर कार में हो यह फीचर)
अगर आपकी कार में क्रूज कंट्रोल सुविधा है, तो हाइवे पर ड्राइविंग के दौरान इसका इस्तेमाल जरूर करें. यह सिस्टम कार को एक निश्चित स्पीड पर चलाता है, जिससे अनावश्यक एक्सेलेरेशन और ब्रेकिंग से बचा जा सकता है. इससे ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज बेहतर होता है. साथ ही, आपके पैरों को भी राहत मिलती है.
सुबह के समय ही भरवाएं ईंधन
क्या आप जानते हैं कि सुबह के ठंडे मौसम में पेट्रोल और डीजल का घनत्व (डेंसिटी) अधिक होता है? इसका मतलब यह है कि सुबह ईंधन भरवाने पर आपको थोड़ी अधिक मात्रा मिल सकती है. इसलिए, जब भी संभव हो, सुबह के समय ही फ्यूल भरवाएं. यह तरीका आपके लिए काफी कारगर हो सकता है.
स्मूथ ड्राइविंग अपनाएं
अचानक तेज गति पकड़ने (हार्ड एक्सेलेरेशन) और जोर से ब्रेक लगाने (हार्ड ब्रेकिंग) से ईंधन की खपत बढ़ जाती है. इसके बजाय, धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और समय रहते ब्रेक लगाएं. यह न केवल आपके वाहन का माइलेज सुधारेगा, बल्कि इंजन और ब्रेक सिस्टम की लाइफ भी बढ़ाएगा.
इंजन की नियमित जांच करवाएं और सीएनजी वाली कारों में प्लग गैप का ध्यान रखें
अगर आपकी कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगी है, तो स्पार्क प्लग का गैप थोड़ा कम रखें. इससे सीएनजी पूरी तरह से जलेगी, जिससे माइलेज बढ़ेगा और धुआं कम निकलेगा. साथ ही, नियमित रूप से इंजन ट्यून-अप करवाने से भी ईंधन एफिशिएंसी में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, सफर से लेकर बैंकिंग तक पर होगा असर, जान लीजिए पूरी डिटेल्स
माइलेज को ट्रैक करें और अपनी ड्राइविंग हैबिट्स में सुधार लाएं
अपने वाहन का माइलेज रिकॉर्ड रखें और नोट करें कि किन आदतों से यह बढ़ या घट रहा है. क्या आप एयर कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या आप अनावश्यक रूप से भारी सामान कार में रखते हैं? इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप ईंधन की बचत कर सकते हैं.