Yezdi Roadster 2025: लॉन्च हुई येज्दी रोडस्टर, कीमत 2.09 लाख से शुरू, जानें पावर, माइलेज और फीचर्स

जावा येज्दी (Yezdi) मोटरसाइकिल्स ने 2025 येज्दी रोडस्टर (Yezdi Roadster) लॉन्च कर दी है. 2.09 लाख रुपये से शुरू, यह बाइक 350 अल्फा2 इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, ड्यूल-चैनल ABS और 50 से अधिक कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ आती है. मॉड्यूलर सीटिंग और 4-वर्ष/50,000 किमी वारंटी एक अच्छा विकल्प बनाती है.

2025 Yezdi Roadster is Born Out of Line: जावा येज्दी (Yezdi) मोटरसाइकिल्स ने 2025 येज्दी रोडस्टर (Yezdi Roadster) लॉन्च कर दी है. यह बाइक क्लासिक सेगमेंट में भारतीय बाजार में मौजूद कंपनियों को चुनौती देने वाली है, नई येज्दी रोडस्टर की शुरूआती कीमत 2.09 लाख रुपये है, बोल्ड डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और कस्टमाइजेशन के साथ इसे पेश किया गया है. सिल्हूट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और चौड़े रियर टायर इसे अलग लुक देते हैं. कंपनी के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने कहा, “यह वुल्फ इन वुल्फ्स क्लोथिंग है, जो नई पीढ़ी के वाइल्डकार्ड्स को बुलावा देती है.”

कस्टमाइजेशन बनाता है खास

नई येज्दी में 6 फैक्ट्री कस्टम किट्स और 50 से अधिक कॉम्बिनेशन ऑप्शंस हैं. प्लग-एंड-प्ले एक्सेसरीज जैसे हैंडलबार्स, वाइजर्स, क्रैश गार्ड्स और टूरिंग एक्सेसरीज से इसे पर्सनलाइज करें. मॉड्यूलर सीटिंग इनोवेशन से सोलो बॉबर स्टाइल है और उसे ड्यूल टूरिंग सीट के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है.

पावरफुल परफॉर्मेंस और नई इंजन टेक्नोलॉजी

इसमें 350 अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29PS पावर और 30Nm टॉर्क देता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच से गियर शिफ्टिंग आसान है. कंपनी का दावा है कि 12.5 लीटर फ्यूल टैंक से 350+ किमी रेंज मिलती है. ब्रेक में ड्यूल-चैनल ABS, 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क दिए गए हैं.

कितनी है कीमत?

अब बात कीमत की करते हैं. इसमें दो वैरिएंट्स है. एक स्टैंडर्ड (शार्कस्किन ब्लू, स्मोक ग्रे, ब्लडरश मारून, सेवेज ग्रीन. इसकी कीमत 2.09-2.21 लाख रुपये है. साथ ही प्रीमियम शैडो ब्लैक की कीमत 2.25 लाख रुपये है. ओनरशिप एश्योरेंस प्लान में 4-ईयर/50,000 किमी वारंटी, 5-ईयर मेंटेनेंस प्लान्स और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है. कंपनी ने आसान पहुंच और रखरखाव के लिए अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को 300 से अधिक टचपॉइंट तक विस्तारित किया है.

यह भी पढ़ें: कौन है 31 साल का भारतीय छोरा जिसने गूगल क्रोम पर लगाया दांव, 2,96,700 करोड़ देने को है तैयार