महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का बड़ा दांव, Uber-Ola को टक्कर देने की तैयारी! लॉन्च की प्रीमियम कैब सर्विस Alyte
Alyte में दो तरह की सर्विस हैं. पहला प्रिवे और दूसरा सेलेक्ट. प्रिवे एक खास सर्विस है जिसमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. ये गाड़ियां आराम, पर्यावरण के लिए अच्छी और सुविधाजनक यात्रा के लिए हैं. वहीं, सेलेक्ट सर्विस में अच्छी क्वालिटी की सेडान और एसयूवी गाड़ियां हैं.
Mahindra Logistics: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने सोमवार को अपनी नई और आधुनिक तकनीक वाली सर्विस ‘Alyte’ शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यह सेवा बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B), बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) और हवाई अड्डे की यात्रा को आसान बनाएगी. एलिट सर्विस दिल्ली NCR में शुरू हो चुकी है.
इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य बड़े शहरों में भी शुरू किया जाएगा. Alyte पहले से ही कंपनियों के लिए काम कर रही थी, लेकिन अब इसे आम लोगों के लिए भी शुरू किया गया है. इससे Uber-Ola जैसे दिग्गज कंपनियों को टक्कर मिलेगी.
CEO हेमंत सिक्का ने क्या कहा?
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हेमंत सिक्का ने कहा, “एलिट के साथ हम एक ऐसी सर्विस दे रहे हैं जो आधुनिक तकनीक और विश्वास पर आधारित है. यह सर्विस शहर और हवाई अड्डे की यात्रा को बेहतर बनाएगी.” एलिट सर्विस में राइड्स की गारंटी है, कीमतें पारदर्शी हैं और कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है. राइड कैंसिल होने की चिंता भी नहीं है.
दो तरह की सर्विस देता है Alyte
Alyte में दो तरह की सर्विस हैं. पहला Privé और दूसरा Select. प्रिवे एक खास सर्विस है जिसमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. ये गाड़ियां आराम, पर्यावरण के लिए अच्छी और सुविधाजनक यात्रा के लिए हैं. वहीं, सेलेक्ट सर्विस में अच्छी क्वालिटी की सेडान और एसयूवी गाड़ियां हैं.
यह रोजमर्रा की यात्रा के लिए हैं. एलिट की राइड्स बुक करने के लिए एक मोबाइल ऐप है. इस ऐप से बुकिंग करना आसान है. आप रियल-टाइम में अपनी राइड ट्रैक कर सकते हैं और सुरक्षित पेमेंट भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा