अमेरिका में मचा हड़कंप! ट्रंप ने वाशिंगटन DC में तैनात किए National Guard, पुलिस को भी कंट्रोल में लिया

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में अचानक हड़कंप की स्थिति बन गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन DC में नेशनल गार्ड उतार दिए हैं, इसके अलावा पुलिस को भी फेडरल कंट्रोल में ले लिया. जानें क्यों राष्ट्रपति ने कहा , “यह हमारी राजधानी वापस लेने का वक्त है”.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: WhiteHouse/Youtube

अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन DC में स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह अचानक अफरा-तरफरी का माहौल बन गया, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में कानून व्यवस्था संभालने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सीधे अपने नियंत्रण में ले लिया है. ट्रंप के इस बड़े एक्शन ने अमेरिकी राजनीति में भूचाल ला दिया है. आखिर क्यों ट्रंप ने कहा, “हम अपनी राजधानी वापस लेंगे”, और क्या इससे DC की किस्मत बदल जाएगी?

ट्रंप ने क्या किया?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन DC में अपराध पर काबू पाने के लिए होम रूल एक्ट (Home Rule Act) लागू कर शहर को सीधे फेडरल कंट्रोल में लिया लिया. इसके साथ ही ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तैनाती करते हुए DC मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को भी फेडरल कंट्रोल में लेने का एलान किया. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह एलान करते हुए कहा, “यह DC में स्वतंत्रता दिवस है. हम अपनी राजधानी वापस लेंगे. कानून और व्यवस्था को बहाल करने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात किया जा रहा है और पुलिस को अपना काम पूरी तरह करने दिया जाएगा.”

वाशिंगटन DC को कहा अपराधियों का गढ़

ट्रंप ने अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन DC को अपराधियों का गढ़ बताते हुए सुरक्षा स्थिति की तुलना इराक, ब्राजील और कोलंबिया जैसे देशों की राजधानियों से करते हुए कहा, अमेरिका अपनी राजधानी और शहरों को अपराधियों के हाथों नहीं खोएगा. इसके साथ ही कहा, “वाशिंगटन DC हिंसक गैंग, खतरनाक अपराधियों, नशे के शिकार लोगों और बेघर आबादी” से घिरा है.

बेघरों के लिए राजधानी में जगह नहीं

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि राजधानी में कोई भी बेघर नहीं रहना चाहिए. फिलहाल, जो भी लोग सड़कों पर सोते या रहते हैं, उन्हें तुरंत राजधानी से बाहर किया जाए और इनमें से जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उन्हें जेलों में भेजा जाए. इसके साथ ही ट्रंप ने पूरे कोलंबिया राज्य में सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल (Public Safety Emergency) की भी घोषणा की और जरूरत पड़ने पर सेना तैनात करने की चेतावनी दी है.

अपराध के आंकड़े और पृष्ठभूमि

ट्रंप का दावा है कि DC में हत्या और कार चोरी जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने 2023 को अपराध दर का चरम बताया, हालांकि आंकड़े बताते हैं कि 2024 में हत्या के मामलों में 32% और हिंसक अपराधों में 35% की गिरावट आई है. इससे पहले 1990 के दशक में राजधानी में क्रैक कोकीन महामारी के दौरान हत्याओं में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी, जो 1991 में 480 तक पहुंची. 2000 के दशक में अपराध घटा, लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद फिर से बढ़ा है.

क्या है होम रूल एक्ट?

अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन DC न तो एक राज्य है और न ही किसी राज्य का हिस्सा. 1973 में US कांग्रेस ने DC होम रूल एक्ट पास किया, जिसके तहत शहर के सभी स्थानीय निवासियों को मेयर और सिटी काउंसिल चुनने का अधिकार मिला है. लेकिन, कांग्रेस को स्थानीय कानूनों की समीक्षा और वीटो का अधिकार है. इसके अलावा शहर के बजट पर भी कांग्रेस का कंट्रोल होता है. इसके अलावा राष्ट्रपति को नेशनल गार्ड को स्थानीय कानून-व्यवस्था में मदद के लिए तैनात करने का विशेषाधिकार भी इस कानून के तहत मिला है.