150% की सॉलिड प्रॉफिट ग्रोथ के बाद 25% डिस्काउंट पर मिल रहे ये दो धांसू Power Stocks, बनाए रखें नजर
भारत का पावर सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. इस ग्रोथ का Transformers & Rectifiers और KP Energy ने जमकर लाभ लिया है. दोनों कंपनियों ने पिछले 5 सालों में 150% प्रॉफिट CAGR और 4,000% रिटर्न दिया है. दोनों स्टॉक्स अब भी अपने 52 वीक हाई से 25–35% डिस्काउंट पर हैं. जानिए क्यों ये लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए वैल्यू और ग्रोथ का मौका हो सकते हैं.

Power Sector Stocks at Discount: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है. यहां का पावर सिस्टम तेजी से ग्रो कर रहा है. देश में कुल ऊर्जा खपत में सालाना करीब 6.5 फीसदी की ग्रोथ हो रही है. वहीं, बिजली की खपत भी करीब 5 फीसदी की दर से बढ़ रही है. इस तरह बिजली की बढ़ती खपत, ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ने कई कंपनियों के लिए मजबूत बिजनेस मोमेंटम तैयार किया है.
यहां इस मोमेंटम का फायदा उठा रहीं और आगे के अवसरों के लिए तैयार पावर सेक्टर की दो मिड-कैप कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में 150% CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है. इसके अलावा, फिलहाल इनका शेयर 25 से 35 फीसदी तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस लिहाज से इन दोनों कंपनियों में वैल्यू और ग्रोथ के मौके नजर आते हैं. ये दो कंपनियां Transformers & Rectifiers India Ltd और KP Energy Ltd हैं.
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया
Transformers & Rectifiers India Ltd ने पिछले पांच साल में 10,285.38% का रिटर्न दिया है. कंपनी ट्रांसफॉर्मर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग की बड़ी खिलाड़ी है. फिलहाल, कंपनी के पास 5,246 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
कंपनी ने FY20 से FY25 के बीच नेट प्रॉफिट में 251% CAGR की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान इसकी बिक्री 701 करोड़ से बढ़कर 2,017 करोड़ पर पहुंच गई और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) 28% तक पहुंच गया. कंपनी के क्लाइंट्स में गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के कई दिग्गज शामिल हैं. हालांकि, शेयर फिलहाल अपने 52-वीक हाई 650.22 रुपये से करीब 20-25% नीचे ट्रेड कर रहा है.
केपी एनर्जी लिमिटेड
KP Energy Ltd खासतौर पर रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े विंड पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट में काम कर रही है. FY20 से FY25 के बीच कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 154% CAGR हासिल किया है. इस दौरान कंपनी की सेल्स 75 करोड़ से बढ़कर 939 करोड़ तक पहुंच गई है. कंपनी का ROCE 42% है, जो इंडस्ट्री एवरेज से काफी ऊपर है. वहीं, शेयर ने पिछले 5 साल में 10 रुपये से 444 रुपये का सफर तय करते हुए 4,340% का रिटर्न दिया है. हालांकि, फिलहाल यह अपने 52-वीक हाई 675 रुपये से 35-40% नीचे है.
इंडस्ट्री में कैसी हैं संभावनाएं?
भारत की बिजली खपत 2030 तक दोगुनी होने का अनुमान है. इसके पीछे तीव्र इंडस्ट्रियलाइजेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा योगदान है. इसके अलावा, सरकार ने 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है. इस तरह, इंडस्ट्री के इस ट्रेंड के नजरिये से देखा जाए, तो दोनों कंपनियां इस इंडस्ट्री में होने वाली ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं.
निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?
दोनों कंपनियों ने बीते 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. इसके अलावा, आगे भी मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं नजर आती हैं. हालांकि, निवेशकों को ध्यान रखना होगा कि इतनी तेज रफ्तार ग्रोथ के बाद वोलैटिलिटी और वैल्यूएशन रिस्क भी हैं. लेकिन, लॉन्ग-टर्म के लिए इन पर नजर बनाए रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BSE ने कड़ी कीं ‘छोटी’ कंपनियों के ‘बड़े’ बनने की शर्तें, SME से मेनबोर्ड माइग्रेशन के लिए 15 करोड़ मुनाफा और 1,000 शेयरहोल्डर्स जरूरी

Tata Motors का शेयर फिर से टॉप गियर में भरेगा उड़ान, जानें- BUY-SELL की रेंज, 800 पार जाएगा स्टॉक

L&T को Adani Power से मिला 15000 करोड़ का ‘Ultra-Mega’ ऑर्डर, दोनों के शेयरों में उछाल, कितना और भागेंगे?
