Tata Curvv vs Mahindra BE6 vs Hyundai Creta EV… इलेक्ट्रिक SUV की दुनिया का बादशाह कौन?

तीनों गाड़ियां अपने-अपने तरीके से खास हैं. Tata Curvv EV बजट और बूट स्पेस में, Hyundai Creta EV कंफर्ट और वैल्यू में, और Mahindra BE6 रेंज और फीचर्स में सबसे आगे है. ये गाड़ियां कीमत, फीचर्स, और रेंज में एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और आपके लिए कौन सी सबसे बेहतर है? आइए जानते हैं.

लेक्ट्रिक SUV की दुनिया का बादशाह कौन? Image Credit: Auto 9

Top 3 Electric SUV: आज हम आपको बताएंगे इलेक्ट्रिक SUV मार्केट की तीन सबसे शानदार गाड़ियों के बारे में.इसमें Tata Curvv EV, Mahindra BE6, और Hyundai Creta EV शामिल है. ये गाड़ियां कीमत, फीचर्स, और रेंज में एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और आपके लिए कौन सी सबसे बेहतर है? ऑटो 9 की टीम ने इसका रिव्यू किया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं. डिजाइन में तीनों गाड़ियां शानदार हैं. Tata Curvv EV का कूपे स्टाइल और बड़ा साइज इसे अलग बनाता है, लेकिन सामने से यह Nexon जैसी दिखती है. Hyundai Creta EV का डिजाइन जाना-पहचाना और प्रीमियम है. आइए जानते हैं.

कौन सी है जेब के लिए हल्की?

सबसे पहले बात कीमत की. Tata Curvv EV सबसे सस्ती है. इसका बेस मॉडल करीब 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप मॉडल 22 लाख रुपये में मिलता है. Hyundai Creta EV की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होकर 24.5 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Mahindra BE6 सबसे महंगी है, जिसका बेस मॉडल 18 लाख और टॉप मॉडल 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है. अगर आपका बजट कम है, तो Tata Curvv EV अच्छा विकल्प है. Creta EV वैल्यू फॉर मनी देती है, जबकि BE6 खास फीचर्स के लिए जानी जाती है.

बैटरी और रेंज

रेंज यानी गाड़ी एक बार चार्ज में कितनी दूर चलेगी, यह सबसे जरूरी है. Hyundai Creta EV में दो बैटरी पैक हैं. 42 kWh और 51.4 kWh, जो 473 किमी तक की रेंज देती है. Tata Curvv EV में 45 kWh और 55 kWh बैटरी पैक हैं, जो 585 किमी की रेंज का दावा करती है. Mahindra BE6 में 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक हैं, जो 682 किमी की रेंज देती है. लेकिन असल दुनिया में टेस्ट करने पर नतीजे अलग आए. Tata Curvv EV ने 380 किमी, Hyundai Creta EV ने 405 किमी, और Mahindra BE6 ने 535 किमी की रेंज दी. यानी रेंज के मामले में Mahindra BE6 सबसे आगे है.

डिजाइन और कंफर्ट

डिजाइन में तीनों गाड़ियां शानदार हैं. Tata Curvv EV का कूपे स्टाइल और बड़ा साइज इसे अलग बनाता है, लेकिन सामने से यह Nexon जैसी दिखती है. Hyundai Creta EV का डिजाइन जाना-पहचाना और प्रीमियम है. Mahindra BE6 का डिजाइन सबसे यूनिक और आकर्षक है.

रियर सीट कंफर्ट में Creta EV सबसे बेहतर है, क्योंकि इसका डिजाइन लंबे लोगों के लिए आरामदायक है. Tata Curvv EV में 500 लीटर का सबसे बड़ा बूट स्पेस है. Mahindra BE6 में फ्रंट स्टोरेज ज्यादा है. फीचर्स में BE6 आगे है, जिसमें वायरलेस चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स हैं.

राइड और हैंडलिंग

लंबे सफर के लिए Hyundai Creta EV सबसे अच्छी है, क्योंकि यह कंफर्ट और बैलेंस का शानदार मिश्रण है. अगर आप पावर और मजा चाहते हैं, तो Mahindra BE6 बेहतर है. परिवार के लिए कंफर्ट और स्मूद राइड चाहिए, तो Tata Curvv EV सही रहेगी.

विशेषता / FeatureTata Curvv EVMahindra BE6Hyundai Creta EV
कीमत (एक्स-शोरूम) / Price (Ex-Showroom)₹17.5 लाख – ₹22 लाख₹18.9 लाख – ₹27 लाख₹18 लाख – ₹24.5 लाख
बैटरी क्षमता / Battery Capacity45 kWh / 55 kWh59 kWh / 79 kWh42 kWh / 51.4 kWh
वास्तविक रेंज / Real-World Range~380 km~535 km~405 km
बूट स्पेस / Boot Space500 लीटर455 लीटर (+45 लीटर फ्रंक)433 लीटर
मुख्य फीचर्स / Key Featuresपैनोरमिक सनरूफ, 9-स्पीकर JBL ऑडियो, लेवल 2 ADAS / Panoramic sunroof, 9-speaker JBL audio, Level 2 ADASड्यूल 12.3” स्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, लेवल 2+ ADAS / Dual 12.3” screens, heads-up display, Level 2+ ADAS

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा

Latest Stories