ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन से हट गया पर्दा, नेक्सा की 10वीं वर्षगांठ पर कंपनी ने दिया खास तोहफा; जानें क्या कुछ है खास
मारुति सुजुकी ने अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा की 10वीं वर्षगांठ पर ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन अनविल्ड किया है. यह स्पेशल एडिशन केवल टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अल्फा+ वेरिएंट में मिलेगा, जिसमें नया मैट ब्लैक कलर, ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक-आउट एक्सटीरियर एलिमेंट्स शामिल हैं. इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम, वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम क्लैरियन साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं.
Grand Vitara Phantom Black Edition: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन (Grand Vitara Phantom Black Edition) अनविल्ड किया है. यह स्पेशल एडिशन सिर्फ टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अल्फा+ वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसमें एक नया मैट ब्लैक कलर व अन्य ब्लैक-आउट डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि फैंटम ब्लैक एडिशन की मुख्य विशेषताएं क्या हैं.
खास एक्सटीरियर डिजाइन
- नया मैट ब्लैक कलर – यह कलर केवल फैंटम ब्लैक एडिशन में ही मिलेगा.
- ग्लॉस ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स – एलॉय व्हील्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है.
- ब्लैक-आउट ग्रिल – फ्रंट ग्रिल के क्रोम सराउंड को ग्लॉस ब्लैक फिनिश से बदला गया है.
- ब्लैक रूफ रेल और स्किड प्लेट – कार के ऊपरी हिस्से को और एग्रेसिव लुक देने के लिए रूफ रेल और स्किड प्लेट को भी ब्लैक किया गया है.
- रियर प्रोफाइल में ब्लैक एक्सेंट्स – पिछले हिस्से में भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, हालांकि क्रोम विंडो लाइन और सुजुकी लोगो को छोड़ दिया गया है.
प्रीमियम और फीचर-पैक्ड इंटीरियर
इंटीरियर में ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन अल्फा+ हाइब्रिड वेरिएंट जैसा ही है, जिसमें पहले से ही ऑल-ब्लैक थीम दी गई है. कुछ प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं:
- सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड
- पर्फोरेटेड फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री (शैंपेन गोल्ड ट्रिम्स के साथ)
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 360-डिग्री पार्किंग कैमरा
- पैनोरमिक सनरूफ
- हेड-अप डिस्प्ले
- वायरलेस चार्जिंग
- 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ)
- प्रीमियम क्लैरियन साउंड सिस्टम
हाइब्रिड पावरट्रेन
फैंटम ब्लैक एडिशन में केवल 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (एटकिंसन साइकल पर काम करता है) के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. इसमें 0.76 kWh की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो e-CVT गियरबॉक्स के जरिए पावर को फ्रंट व्हील्स तक पहुंचाती है. इससे कुल 116 hp पावर मिलती है और मारुति सुजुकी का दावा है कि यह 27.97 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देता है.
यह भी पढ़ें: स्मूथ राइड चाहिए? जानें टायर पर बने लाल और पीले डॉट्स का राज; मिलेगा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस
कीमत और लॉन्च डेट
अभी तक मारुति सुजुकी ने फैंटम ब्लैक एडिशन की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, अनुमान है कि यह कुछ हफ्तों में बाजार में आ सकता है. चूंकि इसमें सिर्फ एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं, इसलिए इसकी कीमत रेगुलर अल्फा+ हाइब्रिड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.