Ola इलेक्ट्रिक ने अपनी नई बैटरी सेल को S1 Pro+ और रोडस्टर X+ में किया शामिल, फेस्टिव सीजन से पहले घटाई कीमतें

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपनी स्वदेशी 4680 बैटरी सेल S1 Pro+ स्कूटर और रोडस्टर X+ मोटरसाइकिल में शामिल की है. कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले कीमतों में भारी कटौती की है. इसके अलावा, नया S1 Pro Sport वेरिएंट 1,49,999 रुपये में पेश किया गया है, जो 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है.

ओला इलेक्ट्रिक Image Credit: ola

Ola 4680 Battery Cell: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने अपनी स्वदेशी रूप से विकसित 4680 बैटरी सेल को दो प्रमुख मॉडल S1 Pro+ स्कूटर और रोडस्टर X+ मोटरसाइकिल में शामिल किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भी भारी कटौती की है.

‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में बड़ा कदम

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कंपनी के वार्षिक संकल्प इवेंट के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह भारत के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि अब ओला के वाहनों में पूरी तरह देश में बनी बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा.

अग्रवाल ने कहा, “हम इस नवरात्रि से डिलीवरी शुरू कर देंगे. यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अब हमारे स्कूटर के अंदर लगी हर चीज स्वदेशी है.” 4680 बैटरी को ज्यादा ऊर्जा क्षमता, तेज चार्जिंग और बेहतर थर्मल प्रबंधन के लिए जाना जाता है. ये सेल ओला की 110 एकड़ की गीगाफैक्टरी में बनाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती क्षमता 5 GWh है और भविष्य में इसे 100 GWh तक बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय टैबलेट मार्केट में धमाकेदार बढ़त, Q2 2025 में 20% की उछाल; एप्पल बना मार्केट लीडर

त्योहारी सीजन से पहले कीमतों में भारी कटौती

ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रमुख मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है.

इस कदम से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है.

नया मॉडल: S1 Pro Sport लॉन्च

इसके अलावा, ओला ने एक नया स्पोर्ट्स वेरिएंट S1 Pro Sport पेश किया है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है. यह मॉडल 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में लाता है. इसकी बुकिंग आज यानि 15 अगस्त से शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी.