ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज वाली 4 कारें, हर महीने होगी पैसों की भारी बचत, जानें एक लीटर में चलती हैं कितने KM

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें वे हैं जो कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय करती हैं. ये कारें भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जाती हैं क्योंकि ये पैसे बचाती हैं. हर कार को बिक्री से पहले ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा टेस्ट किया जाता है, जो यह बताता है कि कार कितना माइलेज देती है.

गाड़ियां Image Credit: 3alexd/E+/Getty Images

Top 4 highest mileage cars: भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें वे हैं जो कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय करती हैं. ये कारें भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जाती हैं क्योंकि ये पैसे बचाती हैं. हर कार को बिक्री से पहले ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा टेस्ट किया जाता है, जो यह बताता है कि कार कितना माइलेज देती है. यहां हम भारत की टॉप 4 सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारों के बारे में विस्तार से बात करेंगे. ये कारें पेट्रोल, डीजल या हाइब्रिड इंजन वाली हैं, लेकिन CNG कारों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

टोयोटा हाइराइडर/मारुति ग्रैंड विटारा

ARAI माइलेज: 27.97 किमी प्रति लीटर

टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं. ये दोनों गाड़ियां एक ही हाइब्रिड तकनीक पर चलती हैं और इनका माइलेज 27.97 किमी प्रति लीटर है. ये भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV भी हैं. इनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 92 हॉर्सपावर और 122 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. साथ ही, इसमें एक 80 हॉर्सपावर और 141 न्यूटन-मीटर टॉर्क वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी है. दोनों मिलकर 116 हॉर्सपावर की ताकत देती हैं. ये गाड़ियां कम ईंधन खर्च करती हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छी हैं.

पैरामीटरटोयोटा हाइराइडरमारुति ग्रैंड विटारा
Engine1490cc, 3 cyl Atkinson cycle petrol1490cc, 3 cyl Atkinson cycle petrol
Engine power92hp92hp
Engine torque122Nm122Nm
Electric motor power80hp80hp
Electric motor torque141Nm141Nm
Total output116hp116hp
Gearboxe-CVTe-CVT
ARAI efficiency27.97kpl27.97kpl
Kerb weight1265-1295kg1250-1285kg
Price rangeRs 16.81-20.19 lakhRs 16.99-20.52 lakh

2. होंडा सिटी e:HEV

ARAI माइलेज: 27.26 किमी प्रति लीटर

होंडा सिटी हाइब्रिड भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान कार है. इसका माइलेज 27.26 किमी प्रति लीटर है. इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 100 हॉर्सपावर और 131 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 109 हॉर्सपावर और 253 न्यूटन-मीटर टॉर्क देती है. दोनों मिलकर 126 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करते हैं. ये ताकत कार के आगे के पहियों तक e-CVT गियरबॉक्स के जरिए पहुंचती है. यह भारत की एकमात्र ऐसी हाइब्रिड कार है जो E20 ईंधन के लिए सर्टिफाइड है, यानी यह पर्यावरण के लिए और भी बेहतर है.

पैरामीटरडिटेल्स
Engine1498cc, 4 cyl, Atkinson cycle petrol
Petrol Power100hp
Petrol Torque131Nm
Electric Motor Power109hp
Electric Motor Torque253Nm
Total Output126hp
Gearboxe-CVT
ARAI Efficiency27.26 kpl
Kerb Weight1280kg
Price₹19.90 lakh

3. मारुति सेलेरियो

ARAI माइलेज: 26 किमी प्रति लीटर

मारुति सेलेरियो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसका माइलेज 26 किमी प्रति लीटर है, जब इसमें 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होता है. यह इंजन 69 हॉर्सपावर की ताकत देता है. सेलेरियो का वजन केवल 810-835 किलोग्राम है, जिसके कारण यह इतना अच्छा माइलेज देती है. इसके बेस मॉडल (LXi MT) का माइलेज 25.24 किमी प्रति लीटर है, जबकि मिड और हाई वेरिएंट का माइलेज 24.97 किमी प्रति लीटर है.

पैरामीटरMT (Manual)AT (Automatic)
Engine998cc, 3 cyl, petrol998cc, 3 cyl, petrol
Power69hp69hp
Torque91Nm91Nm
Gearbox5-speed MT5-speed AMT
ARAI Efficiency24.97–25.24 kpl26 kpl
Kerb Weight820–825kg825–835kg
Price Range₹5.64–6.87 lakh₹6.50–7.37 lakh

4. मारुति स्विफ्ट

ARAI माइलेज: 25.75 किमी प्रति लीटर

मारुति स्विफ्ट भी बहुत अच्छा माइलेज देती है. इसका माइलेज 25.75 किमी प्रति लीटर है, जब यह 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो मारुति डिजायर जैसी ही ताकत देता है. मैनुअल गियरबॉक्स वाली स्विफ्ट का माइलेज 24.8 किमी प्रति लीटर है. स्विफ्ट का वजन डिजायर से कम है, जिसके कारण इसका माइलेज थोड़ा बेहतर है. ये चार कारें भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं और पैसे बचाने के साथ-साथ ड्राइविंग का मज़ा भी देती हैं. अगर आप ऐसी कार चाहते हैं जो कम ईंधन में ज्यादा चले, तो ये आपके लिए बेस्ट हैं.

पैरामीटरMT (Manual)AT (Automatic)
Engine1197cc, 3 cyl, petrol1197cc, 3 cyl, petrol
Power82hp82hp
Torque112Nm112Nm
Gearbox5-speed MT5-speed AMT
ARAI Efficiency24.8 kpl25.75 kpl
Kerb Weight920kg925kg
Price Range₹6.49–9.15 lakh₹7.80–9.65 lakh

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा