Volkswagen पर टैरिफ की मार, 7000 कर्मचारियों की छंटनी, मुनाफा 40 फीसदी घटा

यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता Volkswagen की कारोबारी हालत काफी खराब हो रही है. कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी तक गिर गया है और उसमें करीब 7,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

Volkswagen पर टैरिफ की मार Image Credit: Bill Pugliano/Getty Images

Volkswagen layoffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर वैश्विक ऑटो उद्योग पर साफ दिखाई देने लगा है. भारत समेत कई देशों में ऑटो सेक्टर दबाव में है और अब जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen भी इस नीति की चपेट में आ गई है. दरअसल कंपनी की वित्तीय स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है और इसी वजह से उसने करीब 7,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

अमेरिकी टैरिफ के कारण निवेश में हुई कमी

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Volkswagen कंपनी अपने खर्चों में कटौती के फैसले को पूरी सख्ती के साथ लागू कर रही है. कंपनी अमेरिका में और अधिक गाड़ियां बनाना चाहती है, लेकिन अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी के कारण निवेश को लेकर असमंजस की स्थिति में है. दरअसल, ट्रंप प्रशासन की नीतियों के तहत विदेशी गाड़ियों पर भारी टैक्स लगाए जा रहे हैं, जिससे अमेरिका में इंपोर्ट की जा रही गाड़ियां काफी महंगी हो गई हैं.

Volkswagen की अमेरिका में एकमात्र फैक्ट्री है, लेकिन वहां बेची जाने वाली अधिकांश गाड़ियां यूरोप और मैक्सिको से आती हैं, जो अब महंगे आयात की कैटेगरी में आ चुकी हैं. इससे कंपनी की अमेरिकी बाजार में कारोबारी संभावनाएं धूमिल हुई हैं.

40 फीसदी कंपनी का गिरा मुनाफा

2025 की पहली तिमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो Volkswagen का मुनाफा 40.6 फीसदी घटकर 2.19 अरब यूरो (लगभग 19,000 करोड़ रुपये) रह गया है. हालांकि कुल कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन महंगे प्रोडक्शन, कड़े पर्यावरण नियमों और अमेरिकी टैरिफ ने मुनाफे को बुरी तरह प्रभावित किया है. इतना ही नहीं, कंपनी को एक और बड़ा झटका 1.1 अरब यूरो के एकमुश्त खर्चों के रूप में लगा है. इसमें उसकी सॉफ्टवेयर यूनिट की री-स्ट्रक्चरिंग और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर यूरोपीय यूनियन का जुर्माना शामिल है.

इसके अलावा, यूरोप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट, चीन में घटती मांग और लगातार बढ़ती उत्पादन लागत जैसी चुनौतियों का सामना भी Volkswagen कर रही है, जो कंपनी की ओवरऑल सेहत पर भारी पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- क्या आपकी कार में भी नहीं है ऑटोमेटिक AC? ऐसे होगी जल्दी कूलिंग; गर्मी में नहीं होगी परेशानी