क्या आपकी कार में भी नहीं है ऑटोमेटिक AC? ऐसे होगी जल्दी कूलिंग; गर्मी में नहीं होगी परेशानी

अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक एसी नहीं है, तो गर्मी में ठंडक पाने के लिए यह आसान टिप्स आपके काम आएंगे. छाया में पार्किंग, खिड़कियां खोलकर चलाना जैसी ट्रिक्स से आपकी कार जल्दी ठंडी हो सकती है. इन आसान उपायों से आप भीषण गर्मी में भी कार को तेजी से ठंडा कर सकते हैं और सफर को आरामदायक बना सकते हैं, चाहे आपकी कार में ऑटोमेटिक एसी हो या नहीं.

कार कूलिंग टिप्स Image Credit: money9live.com

Car Cooling Tips: गर्मी में कार जल्दी तपने लगती है. ऐसे में जब आप कहीं जाने के लिए कार में बैठते हैं तो भयानक गर्मी का अहसास होता है. AC चलाने के बाद भी कार काफी देर तक गर्म रहती है. जब तक कार ठंडी नहीं हो जाती, तब तक भीषण गर्मी सहनी पड़ती है. यदि आपकी कार में ऑटोमेटिक एसी नहीं है, तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं जिन्हें यूज करके आप कार को जल्दी ठंडा कर सकेंगे.

कार को करें छाया में पार्क

कार को छांव में पार्क करना इसे ठंडा रखने का सबसे अच्छा और किफायती तरीका है. छाया में रखने से धूप डायरेक्ट कार पर नहीं पड़ती, जिससे कार कम गर्म होती है. कार को पेड़ की छाया, बिल्डिंग की छाया या किसी शेड के नीचे खड़ा करें.

खिड़कियों को खोलें

अक्सर हम कार का दरवाजा खोलते ही AC चालू कर देते हैं, लेकिन गर्म हवा को ठंडा करने में AC काफी समय लेता है. कार को जल्दी ठंडा करने के लिए पहले खिड़कियां खोलकर कुछ दूरी तक कार चलाएं. इससे गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और नार्मल हवा अंदर आ जाएगी. कुछ दूरी के बाद खिड़कियां बंद करें और फिर AC चालू करें. अब कार जल्दी ठंडी हो जाएगी.

कांच पर एल्यूमिनियम विंडशील्ड शेड लगाएं

जब कार को धूप में खड़ा किया जाता है तो कांच से आने वाली किरणें कार के अंदर की हवा को बहुत अधिक गर्म कर देती हैं. मार्केट में कई तरह के एल्यूमिनियम विंडशील्ड उपलब्ध हैं जिन्हें कांच पर लगाने से किरणें रिफ्लेक्ट होकर वापस लौट जाती हैं और कार में तापमान सामान्य बना रहता है. एल्यूमिनियम विंडशील्ड शेड ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 250 रुपये से शुरू होती है.

रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का करें इस्तेमाल

रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल लोग अक्सर प्राइवेसी के लिए करते हैं, लेकिन यह ग्लास धूप की किरणों को रिफ्लेक्ट करने में भी मदद करता है. इससे कार का तापमान अपेक्षाकृत ठंडा रहता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 10,000 रुपये में पेट्रोल स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक, जानें किस शहर में शुरू हुआ क्रांतिकारी बदलाव

AC के फैन को चलाएं

कार में AC चालू करते समय सबसे पहले फैन को तेज मोड पर चलाएं. फैन गर्म हवा को बाहर निकालकर सामान्य हवा को अंदर भर देता है. इसके बाद फैन को बंद करके AC चालू करें, कार जल्दी ठंडी हो जाएगी.