मात्र 10,000 रुपये में पेट्रोल स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक, जानें किस शहर में शुरू हुआ क्रांतिकारी बदलाव

बेंगलुरु से शुरू हुई एक अनोखी पहल के तहत अब पेट्रोल स्कूटरों को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है. वो भी महज 10,000 रुपये में. Hero, Honda, TVS, Suzuki और Yamaha जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के स्कूटरों के लिए Green Tiger Mobility की इलेक्ट्रिक किट उपलब्ध है, जिससे आम लोग अब सस्ते में ईवी में अपग्रेड कर सकते हैं.

बेंगलुरु से शुरू हुई एक अनोखी पहल के तहत अब पेट्रोल स्कूटरों को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है. Image Credit: social media

Electric scooter conversion: बेंगलुरु में एक क्रांतिकारी बदलाव शुरू हुआ है, जिसमें पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है. इससे यूजर बिना नया स्कूटर खरीदे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में शिफ्ट कर सकते हैं. इस पहल से भारत के करोड़ों टू-व्हीलर यूजर्स को एक सस्ता और टिकाऊ विकल्प मिलने की उम्मीद है. इसे शुरू करने वाली कंपनी बेंगलुरु के बाद दिल्ली एनसीआर और फिर पूरे देश में इसे लागू करने की योजना बना रही है. इसे कंवर्ट करने में किसी भी तरह की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है. इसमें लगने वाले किट को ARAI, IIM जैसे संस्थानों से अप्रूवल मिला है.

कौन-से मॉडल हो सकते हैं कन्वर्ट?

CarTaq के रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल से इलेक्ट्रिक में कंवर्ट करने के लिए कुछ चुनिंदा मॉडल होना जरूरी है. अगर आपके पास हीरो की Maestro, Pleasure, होंडा की Activa, Aviator, Dio, CLIQ, सुजुकी की Access, Swish, TVS की Jupiter, Wego और यामाहा की Fascino है, तो आप इसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं.

कौन सी कंपनी बना रही है?

इस पहल को IndianOil और SUN Mobility की जॉइंट वेंचर Indofast Energy और Green Tiger Mobility के साथ मिलकर शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- कार की विंडशील्ड में आ गया क्रैक, तो इस जुगाड़ से कर सकते हैं फिक्स, फिर चल सकता है सालों-साल

कैसे होता है कन्वर्जन?

  • वाहन मालिक अपने स्कूटर को अधिकृत केंद्र पर ले जाते हैं.
  • वहां पेट्रोल इंजन को निकालकर Green Tiger का ARAI अप्रूव्ड इलेक्ट्रिक किट लगाया जाता है.
  • इस किट में स्वैपेबल बैटरी सिस्टम भी शामिल है – मतलब चार्ज खत्म होते ही पास के स्वैप स्टेशन से फुल चार्ज बैटरी ले सकते हैं.
  • पूरे कन्वर्जन पैकेज में RTO अप्रूवल, इंश्योरेंस अपडेट और अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं.

कितनी आएगी लागत?

इस पूरे प्रोसेस की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होती है और EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं. पेट्रोल की मासिक बचत से EMI का खर्च भी कवर हो सकता है. अभी तक कंपनी 500 से ज्यादा स्कूटर कन्वर्ट कर चुकी है. बेंगलुरु के बाद कंपनी की योजना इसे दिल्ली एनसीआर में लागू करने की है. इसके बाद 12–15 महीने में इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है.