कार की विंडशील्ड में आ गया क्रैक, तो इस जुगाड़ से कर सकते हैं फिक्स, फिर चल सकता है सालों-साल
Windshield Repair Hack: कई बार छोटे क्रैक ध्यान न देने की वजह के पूरी विंडशील्ड पर मकड़ी जैसे क्रैक पैदा कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि जब भी आपकी कार की विंडशील्ड पर हल्का भी क्रैक आए, उसे तुंरत फिक्स करें. मार्केट में विंडशील्ड क्रैक को फिक्स करने वाले किट मिलते हैं.

Windshield Repair Hack: आपकी कार की विंडशील्ड में कई बार क्रैक पड़ जाते हैं. इसके अलग-अलग कई कारण हो सकते हैं. कई बार सड़क पर ड्राइव करते समय एक पत्थर का टुकड़ा विंडशील्ड से आकर टकरा जाता है, जिससे क्रैक पड़ जाते हैं. कई बार छोटे क्रैक ध्यान न देने की वजह के पूरी विंडशील्ड पर मकड़ी जैसे क्रैक पैदा कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि जब भी आपकी कार की विंडशील्ड पर हल्का भी क्रैक आए, उसे तुंरत फिक्स करें. वरना आपको बाद में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. विंडशील्ड पर क्रैक, जो तापमान में बदलाव, कंपन या ड्राइविंग के दौरान स्ट्रेस के कारण जो छोटी सी दरार के रूप में शुरू होता है, वह जल्दी ही एक बड़े क्रैक में बदल सकता है. मार्केट में विंडशील्ड क्रैक को फिक्स करने वाले किट मिलते हैं.
सबसे पहले करें ये काम
किट ऑर्डर करने या मरम्मत के लिए कोई भी कदम उठाने से पहले आपको सबसे पहले समझ लेना चाहिए कि नुकसान कितना बड़ा है. एक चौथाई से छोटी चिप और 3 इंच से छोटी दरार को एपॉक्सी मरम्मत किट से आसानी से पैच किया जा सकता है. लेकिन अगर क्रैक बड़ा है, तो फिर विंडशीलड बदलनी पड़ सकती है. रिपेयरिंग के प्रोसेस को शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि चिप की क्रैक के साइज को पूरी तरह से कवर करे. अगर नुकसान अधिक है, तो फिर इसे रिपेयर करने से बचें.
सेफ्टी का रखें ध्यान
टूटी हुई विंडशील्ड की रिपेयरिंग करते समय सेफ्टी का खास ध्यान रखें. कांच में क्रैक के किनारे शार्प होते हैं, जिसकी वजह से आपका हाथ कट सकता है. इसलिए हमेशा ग्लव्स पहनें. विंडशील्ड रिपेयर किट में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले एपॉक्सी रेजिन को सावधानी से संभालना चाहिए. इसे अच्छी तरह हवादार जगह पर इस्तेमाल करें और जलन से बचने के लिए आईवियर पहनें. अगर रेजिन आपकी स्किन या आंखों के संपर्क में आता है, तो अच्छी तरह से धो लें और अगर जरूरी हो तो डॉक्टर की सलाह लें.
बारिश में न करें ये काम
बारिश में विंडशील्ड की क्रैक को ठीक करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि नमी रेजिन बॉन्डिंग को खराब कर सकती है. इसके लिए सरफेस का सूखा होना जरूरी है. अगर सही तरीके से किया जाए तो विंडशील्ड क्रैक की रिपेयरिंग कई वर्षों तक चल सकती है.
किस ग्लास पर करें इस्तेमाल?
आमतौर पर विंडशील्ड के क्रैक की रिपेयरिंग के बाद आप आराम से ड्राइव कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से पहले आपको किट पर दिए निर्देशों के अनुसार रेजिन को पूरी तरह से फिक्स होने देना चाहिए. विंडशील्ड रिपेयरिंग किट ऑटोमोटिव ग्लास के लिए डिजाइन किए गए हैं और ये अन्य प्रकार के ग्लास पर प्रभावी रूप से काम नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपकी कार का AC कभी नहीं होगा खराब, अपनाएं ये जोरदार 5 टिप्स