Vision S Concept Review: महिंद्रा ने पेश किया कॉन्सेप्ट, किफायती दाम में मिलेगा ऑफ-रोडिंग का मजा

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई गाड़ी विजन एस का कॉन्सेप्ट पेश किया है. यह स्कॉर्पियो के इलेक्ट्रिक अवतार का रूप दिखाती है. यह गाड़ी अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है, यानी यह प्री-प्रोडक्शन मॉडल है. इसका 70-75 फीसदी हिस्सा ही सड़कों पर आएगा, लेकिन इतना भी काफी है कि यह एक किफायती दाम में शानदार ऑफ-रोडिंग गाड़ी बन जाए.

Vision S Concept Review Image Credit: Auto 9

Mahindra Vision S Concept Review: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई गाड़ी विजन एस का कॉन्सेप्ट पेश किया है. यह स्कॉर्पियो के इलेक्ट्रिक अवतार का रूप दिखाती है. यह गाड़ी साल 2025 या उसके बाद सड़कों पर नजर आ सकती है. पहली नजर में यह गाड़ी आपको किसी यूरोपीय डिजाइन की याद दिलाएगी, लेकिन यह पूरी तरह से देसी है और महिंद्रा की नई सोच को दिखती है. ऑटो 9 के लिए इस रिव्यू को नंद कुमार नायर ने किया है.

विजन एस का डिजाइन बेहद आकर्षक है. इसमें 18 स्लैट्स वाली ग्रिल और इनवर्टेड एल-शेप हेडलाइट्स हैं. नीचे की तरफ आइस क्यूब स्टाइल लाइट्स इसे प्रीमियम लुक देती हैं. यह गाड़ी देखने में थोड़ी लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग सकती है, लेकिन यह महिंद्रा की अपनी स्टाइल है. गाड़ी के चौड़े टायर, चंकी एलॉय व्हील्स,लैडर और रूफ रेल्स इसे ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार दिखाते हैं.

कॉन्सेप्ट स्टेज में है यह गाड़ी

यह गाड़ी अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है, यानी यह प्री-प्रोडक्शन मॉडल है. इसका 70-75 फीसदी हिस्सा ही सड़कों पर आएगा, लेकिन इतना भी काफी है कि यह एक किफायती दाम में शानदार ऑफ-रोडिंग गाड़ी बन जाए. महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने इस गाड़ी को खूबसूरती से डिजाइन किया है. पीछे की तरफ भी एल-शेप टेल लाइट्स और आइस क्यूब डिजाइन इसे और आकर्षक बनाते हैं. विजन एस का सबसे खास हिस्सा है इसका नया आईक्यू प्लेटफॉर्म. यह प्लेटफॉर्म इतना लचीला है कि इस पर पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाई जा सकती हैं.

ग्लोबल बाजार में भी होगी मांग

महिंद्रा का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म कंपनी को भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाजार में भी मजबूत बनाएगा. इस प्लेटफॉर्म की मदद से गाड़ी को कम लागत में तैयार किया जा सकता है, जिससे ग्राहकों को किफायती दाम में दमदार गाड़ी मिलेगी. विजन एस में महिंद्रा का वही पुराना डीएनए नजर आता है, जो उनकी गाड़ियों को खास बनाता है. यह गाड़ी न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि इतनी मजबूत भी है कि आप इसे किसी भी रास्ते पर ले जा सकते हैं. चौड़े टायर और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस इसे हर तरह के रास्तों के लिए तैयार करते हैं. गाड़ी का डिजाइन ऐसा है कि लोग इसे देखकर रुक जाएं.

महिंद्रा की यह गाड़ी ज्यादा प्रीमियम, रोमांचक और मजेदार होगी. साल 2027 तक यह गाड़ी या थार का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में आ सकता है. महिंद्रा की सोच यहीं नहीं रुकती. कंपनी जल्द ही अपने बाकी मॉडल्स, जैसे XUV 3XO का नया रूप और बिल्कुल नई गाड़ियां भी पेश करेगी.