147 अरब रुपये ऑर्डरबुक, सोलर, सड़क, बैटरी तमाम सेक्टर से होती है कमाई, कीमत दोगुनी करने को तैयार ये स्टॉक

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी ने हाल ही में तिमाही नतीजे पेश किए हैं. इसमें राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी और भविष्य के लिए बड़े प्लान सामने आए हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का शेयर निवेशकों को आने वाले दिनों में शानदार रिटर्न दे सकता है.

HG Infra ने सबको चौंकाया!

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों पर निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है, और HG Infra Engineering (HGIEL) ने ताजा तिमाही नतीजों के जरिए एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में स्टेबल रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत ऑर्डर बुक दर्ज की है. ब्रोकरेज हाउस Emkay का मानना है कि कंपनी की लगातार प्रगति, ऑर्डर जीतने की रफ्तार और आगामी प्रोजेक्ट मोनेटाइजेशन इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं.

Q1FY26 में राजस्व में 14 फीसदी की बढ़त

HG Infra ने तिमाही में लगभग 17.1 अरब रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी है. हालांकि EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) में वृद्धि सिर्फ 1% रही और यह 2.5 अरब रुपये पर रही. कंपनी का शुद्ध लाभ (RPAT) घटकर 1.3 अरब रुपये रह गया, जिसकी वजह बढ़ी हुई वित्तीय लागत रही. वित्तीय खर्च तिमाही दर तिमाही करीब 71% उछलकर 376 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. इसके बावजूद, HG Infra ने कॉस्ट कंट्रोल के जरिए सकल मार्जिन को 21.1 फीसजी तक पहुंचाया.

147 अरब रुपये की ऑर्डर बुक

कंपनी की कुल ऑर्डर बुक Q1FY26 के अंत तक 147 अरब रुपये की रही. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा सड़क परियोजनाओं का है (96 अरब रुपये), इसके बाद रेलवे (29 अरब रुपये), सोलर (16 अरब रुपये) और बैटरी स्टोरेज यानी BESS (5 अरब रुपये) का स्थान है. मैनेजमेंट ने FY26 के लिए करीब 110 अरब रुपये के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है, जिनमें से लगभग 75 फीसदी सड़क और रेलवे से आएंगे. कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 2-3 वर्षों में 30-40% ऑर्डर गैर-सड़क क्षेत्रों से प्राप्त हों.

HG Infra आने वाले वित्त वर्ष में अपने 5 HAM (हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल) प्रोजेक्ट्स को मोनेटाइज करने की तैयारी में है. इनमें रायपुर-विशाखापट्टनम और खम्मम-देवरापल्ले की परियोजनाएं शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स की कुल वैल्यू लगभग 36 अरब रुपये है और कंपनी को इससे 7.7 अरब रुपये की इक्विटी वैल्यू मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी की 11 HAM परियोजनाओं में 16.6 अरब रुपये की कुल इक्विटी आवश्यकता है, जिसमें से FY26 में करीब 2.9 अरब रुपये का निवेश किया जाएगा.

सौर और बैटरी स्टोरेज से नई संभावनाएं

सड़क और रेलवे के अलावा कंपनी तेजी से सौर ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में भी विस्तार कर रही है. HG Infra ने BESS क्षमता को बढ़ाकर 735 मेगावाट (1,470 मेगावाट-घंटे) कर दिया है, जो 2026 के अंत तक चालू हो जाएंगे. मैनेजमेंट का अनुमान है कि इनसे हर साल करीब 2.2 अरब रुपये की आय होगी.

यह भी पढ़ें: ROE और ROCE में काफी आगे ये 3 स्टॉक्स, बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत, क्या करेंगे मल्टीबैगर डिलीवरी?

ब्रोकरेज फर्म का नजरिया और टारगेट प्राइस

Emkay ने HG Infra Engineering पर भरोसा जताते हुए इसे ‘BUY’ रेटिंग पर बनाए रखा है. फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये तय किया है, जो मौजूदा बाजार भाव (961 रुपये) से लगभग दोगुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की स्थिर प्रगति, बढ़ते ऑर्डर, नए क्षेत्रों में विस्तार और HAM प्रोजेक्ट्स का मोनेटाइजेशन इसके लिए मजबूत ट्रिगर साबित होंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.