सोना सपाट, लेकिन चांदी ने लगाई लंबी छलांग; जानें क्या है नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया लेकिन चांदी के भाव में बड़ी बढ़ोतरी दिखी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. जानें क्या है नई कीमत.

Gold and Silver Today: राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 18 अगस्त को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. शनिवार को सोना 500 रुपये गिरकर 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को यह 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुलियन मार्केट बंद था. स्थानीय बाजार में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर स्थिर रहा.
चांदी में उछाल
सोमवार को चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. स्थानीय बाजार में चांदी 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (टैक्स सहित) पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
ग्लोबल मार्केट का असर
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रूस और अमेरिका के बीच हुई बैठक में कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया, लेकिन वार्ता का लहजा सकारात्मक रहा. यही वजह है कि सोने की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई है. अगर जल्द शांति वार्ता में प्रगति होती है, तो सोने की कीमतों पर दबाव आ सकता है. वहीं अगर स्थिति खिंचती है, तो दाम ऊंचे बने रह सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने का भाव हल्की बढ़त के साथ 3,349.29 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 38.14 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर 0.35 फीसदी ऊपर कारोबार करती दिखी.
फेडरल रिजर्व पर निवेशकों की नजर
विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक की कार्यवाही पर टिकी है. अगर ब्याज दरों को लेकर कोई संकेत मिलता है, तो उसका असर सीधे सोने की कीमतों पर पड़ेगा. इसके अलावा इस हफ्ते जैक्सन होल सिंपोजियम में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण भी सोने और वैश्विक बाजार की दिशा तय कर सकता है.
ये भी पढ़ें- GST की नई दर लागू होने से सस्ते हो जाएंगे AC, 2500 रुपये तक घट सकती हैं कीमतें; TV के दाम भी होंगे कम
Latest Stories

रिलायंस ने बढ़ाया हेल्दी ड्रिंक बिजनेस, इस ब्रांड के साथ मिलकर लॉन्च करेगी आयुर्वेदिक बेवरेज

GST की नई दर लागू होने से सस्ते हो जाएंगे AC, 2500 रुपये तक घट सकती हैं कीमतें; TV के दाम भी होंगे कम

MTNL का लोन डिफॉल्ट 8,659 करोड़ रुपये; कंपनी पर 34577 करोड़ रुपये हुआ कुल कर्ज
