Google Photos ने रोलआउट किया ‘Remix’ AI फीचर, तस्वीरों को मिलेगा नया अवतार; बना सकते हैं 3D, Anime, Sketch
गूगल फोटोज ने 'रीमिक्स' का एक नया फीचर पेश किया है,इस रिपोर्ट में समझते हैं कि यह स्टेप बाइ स्टेप कैसे काम करता हैं यह AI जनरेटिव यह फीचर सेल्फी, पोर्ट्रेट और यहां तक कि पालतू जानवरों की तस्वीरों को 3डी एनीमेशन, anime, स्केच ड्रॉइंग या कॉमिक बुक पैनल जैसे नये क्रिएटिव में तब्दील कर देता हैं.

गूगल फोटो
Image Credit: @TV9
Google Photos Remix: गूगल फोटोज ने ‘रीमिक्स’ का एक नया फीचर रोलआउट किया है. रीमिक्स एक ऐसा फीचर है जो आपके नॉर्मल फोटो को अलग अलग स्टाइल में बदल देता है. यहां हम आपको बतायेंगे कि किस तरह से आप अपने नॉर्मल फोटो को बना सकते है, बेहद रोचक, शानदार और क्रिएटिव, जो देखने में काफी आकर्षक होगें.
नए AI फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
AI जनरेटिव यह फीचर सेल्फी, पोर्ट्रेट और यहां तक कि पालतू जानवरों की तस्वीरों को 3डी एनीमेशन, anime, स्केच ड्रॉइंग या कॉमिक बुक पैनल जैसे नये क्रिएटिव में तब्दील कर देता हैं. कुछ तस्वीरो में इतना बदलाव आ जाता है की उन्हें, कभी कभी पहचानना मुश्किल हो जाता है. आप अपनी तस्वीर को इन सिंपल स्टेप में अलग स्टाइल में क्रिएट कर सकते हैं:
- अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google फोटो ऐप ऑन करें.
- ऊपर दाई ओर Generate पर टैप करे, फिर ‘रीमिक्स’ ऑप्शन चुनें.
- शुरू करने के लिए पर Try Now पर क्लिक करें.
- 3D एनीमेशन, एनीमे, स्केच या कॉमिक बुक जैसे ऑपशन उपलब्ध हैं उसमें से अपना पसंद का स्टाइल चुनें.
कुछ टिप्स
- वह फोटो चुनें जिसे आप रीमिक्स करना चाहते हैं. आप बाद में Recreate का उपयोग करके उसे बदल सकते हैं.
- चुने गए फोटो को रीमिक्स से एडिट करने के लिए Tap Generate को टैप करें .
- रीमिक्स से एडिट फोटो को सीधे शेयर कर सकते हैं.
- एक ही फोटो को अलग-अलग क्रिएट करने के लिए, रीजेनरेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- जूम और गूगल मीट को मिलेगी टक्कर! WhatsApp पर अब पहले से शेड्यूल कर पाएंगे कॉल, जानें कैसे करें यूज
Latest Stories

जूम और गूगल मीट को मिलेगी टक्कर! WhatsApp पर अब पहले से शेड्यूल कर पाएंगे कॉल, जानें कैसे करें यूज

Airtel Network Down: कई हिस्सों में कॉल और डेटा सर्विस हुई ठप; अब कंपनी ने दिया जवाब

Honor X7C 5G भारत में लॉन्च! बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ; कीमत ₹15000 से कम
