LIC के पॉलिसीधारक ध्यान दें, कंपनी दे रही बड़ा मौका, लैप्स पॉलिसी कराएं रिन्यू , लेट फीस पर 100% तक छूट!
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC अपने पॉलिसीधारकों क लिए बड़ा मौका दे रही है. इसके तहत मौजूदा पॉलिसीधारक अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिन्यू करा सकते हैं. पॉलिसी रिन्यू कराने पर उन्हे लेट फीस पर 100 फीसदी तक की छूट भी ऑफर की जा रही है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों के हित में एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों को रिन्यू करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू कर रही है. यह अभियान 18 अगस्त, 2025 से 17 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा. इसका फायदा देशभर के पॉलिसीधारक उठा पाएंगे.
नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों पर छूट
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक LIC इस यह विशेष ड्राइव के दौरान सभी नॉन-लिंक्ड इश्योरेंस पॉलिसी कराने वालों को विशेष छूट भी ऑफर कर रही है. इसके तहत लेट फीस पर रियायत दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई पॉलिसीधारक अपनी लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू करना चाहता है, तो उसे लेट फीस पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी, जो अधिकतम 5,000 तक हो सकती है. यह छूट केवल उन्हीं पॉलिसियों पर उपलब्ध होगी, जो इस स्कीम के तहत रिवाइवल के दायरे में आती हैं.
इन पॉलिसियों पर 100% छूट
LIC ने अपनी योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि माइक्रो इंश्योरेंस प्लान रिन्यू कराने पर विशेष छूट दी गई है. इसके तहत पॉलिसीधारकों को लेट फीस पूरी तरह माफ की जाएगी. इसका मकसद छोटे प्रीमियम वाले पॉलिसीधारकों की मदद करना है, ताकि वे भी अपनी पॉलिसी को एक्टिव रख सकें और उन्हें कवरेज का लाभ मिल सके.
कितनी पुरानी पॉलिसी हो सकती है रिन्यू?
LIC के मुताबिक इस विशेष अभियान के तहत पॉलिसी को पहले बकाया प्रीमियम की तारीख से पांच साल की अवधि के भीतर रिवाइव किया जा सकता है. हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं पॉलिसियों पर लागू होगी जो प्रीमियम भुगतान अवधि में लैप्स हो चुकी हैं और जिनकी पूरी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई है. इसके साथ ही यह भी साफ किया है मेडिकल और हेल्थ टेस्ट की जरूरत वाली पॉलिसी पर कोई छूट नहीं दी जाएगी.
पॉलिसी चालू रखने पर जोर
LIC ने इस अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पॉलिसी हमेशा चालू रहे, ताकि उन्हें बीमा का पूरा लाभ मिल सके. समय पर प्रीमियम का भुगतान न होने के कारण कई लोग पॉलिसी को एक्टिव नहीं रख पाते हैं, जिससे उनका और उनके परिवार का वित्तीय सुरक्षा कवच टूट जाता है.
Latest Stories

कैसे जीवन बीमा बनता है आजादी और सुरक्षा का सहारा, जानें इंश्योरेंस से मिले आर्थिक सुरक्षा के फायदे

रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी नहीं, बीमा की सुरक्षा भी है प्यार जताने का नया तरीका

सिर्फ बीमारी का खर्च नहीं, बेहतर जीवन चाहिए? तो अपनी हेल्थ पॉलिसी को करें अपग्रेड
