कैसे जीवन बीमा बनता है आजादी और सुरक्षा का सहारा, जानें इंश्योरेंस से मिले आर्थिक सुरक्षा के फायदे
स्वतंत्रता दिवस पर जनरल इंश्योरेंस केवल पॉलिसी नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा का माध्यम बन गया है. स्वास्थ्य, वाहन, घर, यात्रा और SME बीमा लोगों को अनिश्चितताओं से बचाते हैं. महंगाई, सड़क हादसे, प्राकृतिक आपदाएं और बिजनेस जोखिम के बीच बीमा न सिर्फ वित्तीय सुरक्षा, बल्कि आत्मविश्वास और स्थिरता भी देता है.

राकेश जैन | जब भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, स्वतंत्रता की परिभाषा केवल राजनीतिक संप्रभुता तक सीमित नहीं रह गई है. आज यह अपने जीवन को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और बिना डर के जीने के अवसर से जुड़ी है. इसी सोच के साथ, जनरल इंश्योरेंस अब सिर्फ एक पॉलिसी नहीं, बल्कि एक सशक्त माध्यम बन गया है जो लोगों को जोखिम उठाने और अपने लक्ष्य हासिल करने का साहस देता है.
पिछले कुछ सालों में भारत का जोखिम परिवेश काफी बदल चुका है. स्वास्थ्य सेवाओं की महंगाई, प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती संख्या, सड़क हादसे, और छोटे व्यवसायों के सामने अप्रत्याशित आर्थिक झटके इन सभी ने बीमा की अहमियत को और बढ़ा दिया है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
स्वास्थ्य बीमा
पिछले दस सालों में मेडिकल खर्चों में तेज वृद्धि हुई है. गंभीर बीमारी या लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती होना केवल बचत नहीं, बल्कि परिवार को कर्ज में डाल सकता है. स्वास्थ्य बीमा सिर्फ खर्चा नहीं उठाता, बल्कि व्यक्ति की गरिमा और मानसिक शांति भी सुनिश्चित करता है. रोजगार से बाहर रहने वाले लोग, जिन्हें नियोक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं देते, उनके लिए यह जरूरी है.
वाहन बीमा
भारत में राइड-हेलिंग, लॉजिस्टिक्स और रोजमर्रा की आवाजाही बढ़ी है. सड़क हादसे, अपराध या प्राकृतिक आपदाओं से भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है. वाहन बीमा ऐसे झटकों से उबरने और काम पर जल्दी लौटने में मदद करता है. इसका असर मानसिक शांति और आर्थिक स्थिरता पर भी पड़ता है, खासकर असंगठित श्रमिक वर्ग के लिए.
होम इंश्योरेंस
घर खरीदना कई सालों की मेहनत और बचत का नतीजा होता है. भूकंप, बाढ़ या आग जैसी आपदाओं से सुरक्षा न मिलने पर परिवार को बड़ा नुकसान हो सकता है. होम इंश्योरेंस सिर्फ इमारतों को नहीं बचाता, बल्कि जीवन में स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है.
ट्रैवल इंश्योरेंस:
विदेश यात्रा, शिक्षा और व्यापार के बढ़ते रुझान के साथ, खोए हुए सामान या मेडिकल इमरजेंसी के जोखिम वास्तविक हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस नागरिकों को सीमाओं के पार सुरक्षित और आत्मविश्वासी बनाता है.
बिजनेस इंश्योरेंस (SMEs):
छोटे और मध्यम व्यवसाय, जो GDP और रोजगार में योगदान करते हैं, अप्रत्याशित घटनाओं से बड़े नुकसान में पड़ सकते हैं. बिजनेस इंश्योरेंस इन उद्यमियों को व्यापार बचाने और विकास पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देता है. इन सभी प्रकार के बीमा एक साथ स्थिरता, सुरक्षा और अवसर का मजबूत ढांचा तैयार करते हैं. जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और जागरूकता अभियान बीमा तक पहुंच बढ़ा रहे हैं, लोगों में विश्वास भी बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी नहीं, बीमा की सुरक्षा भी है प्यार जताने का नया तरीका
ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर यह समझना महत्वपूर्ण है कि असली स्वतंत्रता केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता भी है. जनरल इंश्योरेंस इस स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है और यह भरोसा देता है कि अनिश्चितताओं के बावजूद लोग आगे बढ़ सकते हैं.
(लेखक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ हैं. प्रकाशित विचार उनके निजी हैं )
Latest Stories

रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी नहीं, बीमा की सुरक्षा भी है प्यार जताने का नया तरीका

सिर्फ बीमारी का खर्च नहीं, बेहतर जीवन चाहिए? तो अपनी हेल्थ पॉलिसी को करें अपग्रेड

IRDAI ने पॉलिसी बाजार पर ठोका 5 करोड़ का जुर्माना, इंश्योरेंस के नियमों की धज्जिंया उड़ा रही थी कंपनी
