LIC के साथ महिलाओं को 7000 रुपये मंथली कमाने का मौका, जानें क्या है बीमा सखी योजना और कैसे करें अप्लाई
LIC ने महिलाओं के लिए 'बीमा सखी योजना' शुरू की है, जिसमें महिलाएं एजेंट बनकर बीमा जागरूकता फैलाने के साथ हर महीने 7000 रुपये तक कमा सकती हैं. इस योजना में उन्हें ट्रेनिंग और वित्तीय प्रोत्साहन भी मिलेगा. पहली बार महिलाओं को बीमा क्षेत्र में सशक्त बनने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है.

LIC Bima Sakhi: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है LIC बीमा सखी योजना. इस योजना के तहत महिलाएं LIC एजेंट बनकर न केवल बीमा जागरूकता फैलाएंगी, बल्कि हर महीने फिक्स इनकम भी कमा सकेंगी. बीमा सखी को खास ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही मार्केटिंग व प्रचार सामग्री भी दी जाएगी ताकि वे काम में सफल हो सकें. यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों की महिलाओं के लिए अच्छा अवसर हो सकती है.
क्या है LIC बीमा सखी योजना
बीमा सखी योजना महिलाओं को LIC एजेंट के रूप में काम करने का अवसर देती है. इसमें महिलाएं बीमा की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगी और इसके बदले उन्हें मासिक स्टाइपेंड भी मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य बीमा की पहुंच को बढ़ाना और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
कितनी होगी कमाई
पहले साल बीमा सखी को हर महीने 7000 रुपये का फिक्स स्टाइपेंड मिलेगा. दूसरे साल 6000 रुपये मिलेंगे, लेकिन इसकी शर्त यह है कि पहले साल जारी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसियां हर महीने चालू होनी चाहिए. तीसरे साल 5000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा, लेकिन वही शर्त लागू होगी.
LIC बीमा सखी योजना में कौन कर सकता है आवेदन?
- आवेदन के दिन की तारीख तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए.
- कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
- जो महिलाएं मौजूदा LIC एजेंट या कर्मचारी की रिश्तेदार न हों, उन्हें आवेदन करने की अनुमति है.
- जो महिलाएं पहले LIC एजेंट रहीं हों या LIC से रिटायर हुई हों, वे पात्र नहीं मानी जाएंगी.
कौन नहीं कर सकता आवेदन
- अगर आप किसी मौजूदा LIC एजेंट या कर्मचारी के करीबी रिश्तेदार हैं, तो आप आवेदन के योग्य नहीं हैं. इसमें पति/पत्नी, बच्चे (जैविक, गोद लिए गए, सौतेले), माता-पिता, भाई-बहन और ससुराल पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार शामिल हैं.
- जो लोग पहले LIC में एजेंट रह चुके हैं या जो रिटायर्ड कर्मचारी हैं, वे इस योजना के तहत दोबारा नियुक्ति के पात्र नहीं हैं.
- जो महिलाएं पहले से ही LIC एजेंट के रूप में कार्यरत हैं, वे इस योजना में आवेदन नहीं कर सकतीं.
ये भी पढ़ें- सबसे अधिक इन 5 वजहों से कैंसिल होता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, आपकी छोटी सी भूल डूबा देती है सारा पैसा
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन करने वाली महिला की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 70 वर्ष होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता के तौर पर 10वीं पास होना अनिवार्य है. कोई भी महिला जो इन स्टैंडर्ड को पूरा करती है, आवेदन कर सकती है.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आवेदन करते समय आवेदन करने वाली को आयु प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित कॉपी लगानी होगी. साथ ही एक हालिया पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा. ये सभी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले, अपनी नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय पर संपर्क करें. वहां आपको बीमा सखी योजना से जुड़ी जानकारी और आवेदन फॉर्म मिलेगा.
- एलआईसी शाखा से प्राप्त आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरें.
- आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की self-attested कॉपी
आयु प्रमाण पत्र
पता प्रमाण पत्र
10वीं कक्षा की मार्कशिट या प्रमाण पत्र
हाल ही में खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज फोटो - फॉर्म जमा करें
सभी दस्तावेजों और फॉर्म को भरने के बाद, एलआईसी शाखा में संबंधित अधिकारी को जमा करें. वे आपके दस्तावेजों की जांच करेंगे और आगे की प्रक्रिया बताएंगे. - ट्रेनिंग और चयन
दस्तावेज सत्यापन और पात्रता के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को विशेष प्रशिक्षण और बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
Latest Stories

हर तीसरे भारतीय को डर है घर उड़ जाने का, फिर भी बीमा से बना रखी है दूरी, ऐसा क्यों?

बढ़ते मेडिकल खर्च की रफ्तार में आपका हेल्थ कवर कितना मजबूत?

Tesla India: Liberty और ACKO से मिलेगा Model Y को इंश्योरेंस कवर, जानें डिटेल्स
