Tesla India: Liberty और ACKO से मिलेगा Model Y को इंश्योरेंस कवर, जानें डिटेल्स
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Tesla ने भारत में कदम रख दिए हैं. मंगलवार को टेस्ला ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार Model Y को करीब 60 लाख रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी कारों के इंश्योरेंस के लिए दो कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है.

भारत में टेस्ला के प्रवेश के साथ ही लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस और ACKO को कंपनी की कारों के लिए आधिकारिक इंश्योरेंस पार्टनर चुना गया है. लिबर्टी जनरल ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग करने वाले यूजर्स की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रोटेक्शन प्लान्स तैयार किए हैं. वहीं, ACKO ने पूरी तरह से डिजिटल और सरल बीमा प्रक्रिया की पेशकश की है. इसके अलावा, ज्यूरिक कोटक जनरल इंश्योरेंस ने भी ‘EV प्रोटेक्ट’ नाम से एक बीमा योजना लॉन्च की है, जिसके तहत टेस्ला सहित सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को कवर किया जाने का दावा किया गया है.
मंगलवार को भारत में टेस्ला के लॉन्च के बाद, लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस और ACKO ने घोषणा की कि वे अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के बीमा साझेदार बन गए हैं. लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने टेस्ला की इंजीनियरिंग और परफॉर्मेंस एक्सीलेंस को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन बीमा योजनाएं तैयार की हैं, जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी.
अगली पीढ़ी की जरूरतें पूरी करने को तैयार
लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस के CEO और फुल टाइम डायरेक्टर पराग वेद ने कहा, “भारतीय बाजार के लिए टेस्ला का प्रिफर्ड इंश्योरेंस प्रोवाइडर बनना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है. यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। टेस्ला के आगमन से भारत में कार का अनुभव पूरी तरह से बदलने जा रहा है, और इसके लिए लिबर्टी जनरल पूरी तरह तैयार है. हम अगली पीढ़ी के वाहन चालकों की सुरक्षा, सेवा और जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
ACKO की ओर से भी डिजिटल सुविधा की घोषणा
इसी तरह, ACKO ने भी एक बयान में कहा कि कंपनी को भारत में टेस्ला का प्रिफर्ड इंश्योरेंस पार्टनर चुना गया है। ACKO जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के MD और CEO अनिमेष दास ने कहा, “टेस्ला ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है. ACKO इस इनोवेटिव कार की सुरक्षा को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है. हमने बीमा की पूरी प्रक्रिया—कोटेशन प्राप्त करने से लेकर क्लेम सेटलमेंट तक—को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया है, ताकि टेस्ला ग्राहकों को सहज अनुभव मिल सके.”
EV प्रोटेक्ट: एक समर्पित बीमा समाधान
एक अन्य बयान में, ज्यूरिक कोटक जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि उसने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक विशेष बीमा उत्पाद EV प्रोटेक्ट लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, यह प्लान टेस्ला सहित सभी प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहनों को कवर करेगा, जिससे ग्राहकों को व्यापक और सुरक्षित इंश्योरेंस विकल्प मिल सकेगा.
Latest Stories

सबसे अधिक इन 5 वजहों से कैंसिल होता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, आपकी छोटी सी भूल डूबा देती है सारा पैसा

दो घंटे के इलाज के लिए भी कर सकते हैं क्लेम, इंश्योरेंस कंपनियों ने बदला नियम; तकनीक ने बदली तस्वीर

हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स वसूल रहे इलाज के खर्च से अधिक पैसा, ओवरचार्ज पर रोक लगाने के लिए सरकार बना रही प्लान
