10,000 रुपये से कम में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा फोन है आपके लिए सही
अगर आप कम बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो 5G सपोर्ट, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आए, तो इस लिस्ट में आपके लिए शानदार ऑप्शंस हैं. Poco, Samsung, Lava और Ai+ जैसे ब्रांड्स इस प्राइस रेंज में बेहतरीन फोन पेश कर रहे हैं. यहां जानिए 2025 में 10,000 रुपये के अंदर मिलने वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में.

Smartphones Under 10000: अगर आप कम बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस हो, 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता हो और रोजमर्रा के काम बिना किसी दिक्कत के संभाल सके, तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. भारत में कई कंपनियों ने इस बजट में शानदार फोन पेश किए हैं जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं. आइए इस प्राइस सेगमेंट में वैसे फोन्स की जानकारी देते हैं जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है.
Poco M7 5G- दमदार बैटरी और डिस्प्ले के साथ
Poco M7 5G इस सेगमेंट में सबसे फेमस फोन बनकर सामने आया है. इसमें 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है. फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. अगर स्टोरेज कम पड़े तो आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
इसका 50MP का मेन कैमरा अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें खींचता है और 8MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल्स व सेल्फी के लिए परफेक्ट है. 5160 mAh की बैटरी आसानी से डेढ़ दिन तक चल जाती है और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. अच्छी बात ये है कि कंपनी 2 बड़े Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है. इस फोन की कीमत 9,299 रुपये है.
Poco M6 Plus 5G- 108MP कैमरे के साथ
अगर आप कैमरा लवर हैं तो Poco M6 Plus 5G आपके लिए बेहतर रहेगा. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा है जो बेहतरीन तस्वीरें खींचता है. इसमें 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और 5030 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसका प्रोसेसर Poco M7 से थोड़ा पावरफुल है. हालांकि इसकी कीमत 10,499 रुपये है, लेकिन सही बैंक ऑफर्स के साथ इसे 10,000 रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M06/F06 5G- लंबे अपडेट के साथ
Samsung का Galaxy M06 और F06 5G उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो एक भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं. फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले, 50MP का डुअल कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी गई है. खास बात यह है कि Samsung इस फोन के लिए 4 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,799 रुपये तय की है.
Lava Storm Play 5G- शानदार डिजाइन और परफॉर्मेंस
Lava Storm Play 5G इस लिस्ट का सबसे स्टाइलिश फोन है. यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा. इसमें 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी है. इसकी स्टोरेज UFS 3.1 टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो इस प्राइस रेंज में कम ही देखने को मिलती है. लावा के इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है.
Ai+ Nova 5G- मेड इन इंडिया और प्राइवेसी पर फोकस
Ai+ Nova 5G एक नया और मेड इन इंडिया फोन है. यह Android 15 के साथ आता है और एक क्लीन इंटरफेस देता है जिसमें कोई फालतू ऐप्स नहीं हैं. इसमें 50MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन उन लोगों के लिए है जो डेटा प्राइवेसी को ज्यादा महत्व देते हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें- 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 16, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस बंपर डील का फायदा
Latest Stories

Google का बड़ा ऐलान, 19,500 रुपये का Gemini Pro AI भारतीय छात्रों को मिलेगा मुफ्त, जानें क्या हैं शर्त?

20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 16, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस बंपर डील का फायदा

AI सेल्फी खाली करा देगी बैंक अकाउंट, जेनरेटेड पिक्चर फायदा उठा रहे हैं जालसाज, न करें ये गलतियां
