20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 16, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस बंपर डील का फायदा

Flipkart की GOAT Sale 2025 में iPhone 16 (128GB) पर शानदार डील्स मिल रही हैं. एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट और UPI ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप इसे सिर्फ 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. जानें डिटेल्स और फीचर्स.

आईफोन 16 और दमदार डील Image Credit: @apple.com

iPhone 16 Under 20000 Rupees Check Now: स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक शानदार खबर है. ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी GOAT Sale 2025 के तहत iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की है. इस सेल में आप iPhone 16 (128GB) मॉडल को सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपये है. यानी फ्लिपकार्ट के इस सेल के जरिये आप 9,901 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं. अब बात की हेडिंग की जिसे पढ़कर आप खबर पढ़ने आए.

एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मौजूद

Flipkart ने कस्टमर्स के लिए सिर्फ कीमत ही कम नहीं की है, बल्कि और भी कई तरह के फायदे दिए हैं. पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप करीब 46,150 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज की रकम आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी. फ्लिपकार्ट ने तो कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स के एक्सचेंज पर 1000 रुपये एक्स्ट्रा ऑफ करने की भी बात लिखी है. यानी इस डील के तहत आप कुल 47,150 रुपये तक की राशि अपने को फोन एक्सचेंज करके बचा सकते हैं. लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है.

फोटो क्रेडिट- @फ्लिपकार्ट

बैंक ऑफर्स से भी सस्ता होगा iPhone 16

इन तमाम डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के अलावा आप बैंक ऑफर्स के जरिये भी अतिरिक्त छूट ले सकते हैं. अगर आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड (Non-EMI ट्रांजैक्शन) से पेमेंट करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा. Flipkart ने HDFC Bank और IDFC First Bank के साथ भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत चुनिंदा कार्ड पर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.

फोटो क्रेडिट- @फ्लिपकार्ट

अगर आप UPI के जरिए पेमेंट करेंगे या Flipkart के SuperCoins का इस्तेमाल करेंगे, तो भी आपको और ज्यादा बचत का फायदा मिलेगा. हम अगर अपने पास मौजूद बेस्ट डील के मद्देनजर iPhone 16 की डिस्काउंटेड कीमत पता लगाए तो वह तकरीबन 19,000 रुपये तक की होगी. यानी 79,900 रुपये के आईफोन (128 GB) को आप तमाम ऑफर्स के जरिये मात्र 19,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 16 के फीचर्स

Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है जो Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन iOS 18 पर चलता है और इसमें पावरफुल A18 चिपसेट और 8GB RAM दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 12 MP फ्रंट कैमरा है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3561 mAh बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन कई रंगों में उपलब्ध है, जैसे अल्ट्रामरीन, पिंक, वाइट, ब्लैक और टील.

ये भी पढ़ें- Realme 15 Pro 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 7000mAh बैटरी और जबरदस्त गेमिंग फीचर्स से होगा लैस