Realme 15 Pro 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 7000mAh बैटरी और जबरदस्त गेमिंग फीचर्स से होगा लैस

Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. 24 जुलाई को लॉन्च होने वाले इस फोन में 7,000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, 144Hz कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे.

Realme 15 Pro Image Credit: @realme.in

Realme 15 Pro Launch Date: Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी इन दोनों मॉडल्स को भारत में गुरुवार, 24 जुलाई को लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन्स Realme 14 Pro सीरीज के अपग्रेड वर्जन होंगे, जो इस साल जनवरी में लॉन्च हुए थे. लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने कुछ फीचर्स की जानकारियों को अपने वेबसाइट पर सार्वजनिक किया है. आइए विस्तार से उनके बारे में बताते हैं.

बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग

Realme 15 Pro 5G में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी. इसके साथ ही कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा.

शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन

फोन का डिजाइन बेहद पतला है और यह सिर्फ 7.69mm मोटा होगा. इसमें 4D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बीच में एक होल-पंच कटआउट होगा. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है, जो गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए परफेक्ट है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 6,500 निट्स तक जाएगी और यह IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा. साथ ही, इसे Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

कैसा होगा परफॉर्मेंस?

Realme 15 Pro 5G को पावर देगा Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट. यह फोन 120fps तक की स्मूथ गेमिंग सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें GT Boost 3.0 और Gaming Coach 2.0 जैसे स्पेशल फीचर्स दिए हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे.

AI से लैस फोटो एडिटिंग टूल्स

फोन में AI Edit Genie और AI Party जैसे फीचर्स होंगे, जो फोटोज को खुद-ब-खुद एडिट और एनहांस करेंगे. हालांकि कैमरे के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन लॉन्च से पहले इसका खुलासा होने की उम्मीद है. इससे इतर, Realme 15 सीरीज के दोनों फोन चार शानदार कलर में आएंगे- Flowing Silver, Silk Pink, Silk Purple, Velvet Green.

कहां मिलेगा फोन?

Realme 15 Pro 5G और 15 5G को ग्राहक Flipkart और Realme इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. रियलमी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी फोन की लॉन्चिंग 24 जुलाई को शाम 7 बजे करेगी. फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- 1 सेकेंड में Netflix की पूरी लाइब्रेरी होगी डाउनलोड! इंटरनेट स्पीड का बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड; विस्तार में जानें