कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ
रोनाल्ड रीगन के एक पुराने भाषण पर आधारित विज्ञापन ने अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है. ट्रंप द्वारा 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा से दोनों देशों के बीच आर्थिक टकराव और गहरा सकता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वार एक बार फिर बढ़ गया है. इस विवाद को कनाडा के एक विज्ञापन ने तूल दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 26 अक्टूबर को कनाडा से होने वाले आयात पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. यह फैसला कनाडा द्वारा चलाए गए एक एंटी-टैरिफ विज्ञापन के बाद लिया गया, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुराने भाषण का इस्तेमाल किया गया था, जो ट्रंप को नागवार गुजरा.
क्या है पूरा मामला?
कनाडा में हाल ही में एक विज्ञापन प्रसारित किया गया था, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के भाषण के अंश दिखाए गए थे. यह विज्ञापन टैरिफ नीति के खिलाफ था और अमेरिका की आर्थिक नीतियों की आलोचना करता था. ट्रंप का आरोप है कि इस विज्ञापन में रीगन के भाषण के साथ छेड़छाड़ की गई और इसे बिना अनुमति के प्रसारित किया गया.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कनाडा रंगे हाथ पकड़ा गया है, जब उसने रीगन के भाषण का गलत इस्तेमाल कर झूठा विज्ञापन चलाया. उन्होंने यह भी कहा कि रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टिट्यूट इस मामले में कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है, क्योंकि विज्ञापन में रीगन के रेडियो संबोधन को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

टैरिफ बढ़ाने की घोषणा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उनका विज्ञापन तुरंत हटाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे वर्ल्ड सीरीज के दौरान भी प्रसारित किया. इसी कारण ट्रंप ने कनाडा पर अब 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही कनाडा पर कुल टैरिफ 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा. ट्रंप का आरोप है कि कनाडा लंबे समय से टैरिफ के माध्यम से अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार करता आ रहा है और अब अमेरिका अपने हितों की रक्षा करेगा. उनका कहना है कि रीगन ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए टैरिफ का समर्थन किया था, लेकिन कनाडा ने उनके विचारों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया.
विज्ञापन पर कनाडा की सफाई
ट्रंप ने इससे पहले दो दिन पहले ही कनाडा के साथ सभी व्यापारिक बातचीत समाप्त करने की घोषणा की थी. उन्होंने कनाडाई विज्ञापन को भ्रामक और धोखाधड़ी वाला बताया था. दूसरी ओर, ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बातचीत के बाद विज्ञापन को हटाने का निर्णय लिया है. फोर्ड ने कहा, हमारा मकसद अमेरिकी जनता तक यह मैसेज पहुंचाना था कि टैरिफ कैसे कामगारों और व्यवसायों को प्रभावित करते हैं. हमने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापन वर्ल्ड सीरीज के पहले दो मैचों में प्रसारित किया जाएगा ताकि अमेरिकी दर्शकों तक हमारा मैसेज पहुंच सके.
इसे भी पढ़ें- कर्ज से कराह रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, 286 अरब डॉलर के पार पहुंचा पब्लिक डेट, debt-to-GDP रेशियो हुआ 70%
Latest Stories
अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी
कर्ज से कराह रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, 286 अरब डॉलर के पार पहुंचा पब्लिक डेट, debt-to-GDP रेशियो हुआ 70%
अमेरिका-चीन रिश्तों में नई पहल, ट्रंप-जिनपिंग बैठक से पहले तनाव कम करने की कोशिश तेज; कुआलालंपुर में हुई अधिकारियों की बैठक
