अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी
Meta ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डिविजन में बड़े स्तर पर छंटनी करने का फैसला लिया है. कंपनी 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. यह कदम नए AI प्रोडक्ट तेजी से तैयार करने की रणनीति के तहत उठाया गया है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डिविजन में बड़े स्तर पर छंटनी करने का फैसला लिया है. कंपनी 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. यह कदम नए AI प्रोडक्ट तेजी से तैयार करने की रणनीति के तहत उठाया गया है. कंपनी ने इस छंटनी की जानकारी एक मेमो में दी, जो कंपनी के चीफ एआई ऑफिसर अलेक्जेंडर द्वारा जारी किया गया. मेमो में कहा गया कि टीम का आकार कम करने से फैसले तेजी से लिए जा सकेंगे, साथ ही टीम छोटी होने से बातचीत कम होगी और निर्णय जल्दी लिए जा सकेंगे.
छंटनी का असर अलग-अलग यूनिट्स पर
इस छंटनी का असर Meta की AI इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स, फंडमेंटल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च यूनिट और दूसरे प्रोडक्ट-संबंधित पोजिशन पर पड़ेगा. पिछले तीन सालों से मार्क जुकरबर्ग लगातार कंपनी का ढांचा बदल रहे हैं. Meta अब AI के क्षेत्र में Google और OpenAI जैसी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि प्रोजेक्ट समीक्षा प्रक्रियाओं की वजह से विकास की गति धीमी हो रही थी, इसलिए यह छंटनी जरूरी थी.
प्राइवेसी और जोखिम समीक्षा टीम पर भी प्रभाव
AI डिविजन की छंटनी के साथ ही Meta ने अपनी रिस्क रिव्यू संगठन में भी कटौती करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने 100 कर्मचारियों की नौकरी खत्म कर दी है, जो प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा से जुड़े संभावित जोखिमों की निगरानी करते थे. यह टीम Federal Trade Commission (FTC) के दिशा-निर्देशों के तहत काम करती थी और Meta के प्रोडक्ट्स की प्राइवेसी अनुपालन सुनिश्चित करती थी.
मैन्युअल जांच की जगह अब ऑटोमेशन
Meta के मुख्य प्राइवेसी अधिकारी ने बताया कि कंपनी मैन्युअल प्राइवेसी जांच को कम करके ऑटोमेटेड सिस्टम लागू कर रही है. उनका कहना है कि इस स्वचालित प्रक्रिया से और अधिक सटीक और स्थिर परिणाम प्राप्त होंगे. साल 2019 में FTC ने Meta पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था, क्योंकि कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग में गड़बड़ी की थी. इसके साथ ही कंपनी को डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई नीतियां बनाने को कहा गया था. इसी आदेश के तहत Meta ने Risk Review टीम बनाई थी, जिसे अब घटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ
Latest Stories
कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ
कर्ज से कराह रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, 286 अरब डॉलर के पार पहुंचा पब्लिक डेट, debt-to-GDP रेशियो हुआ 70%
अमेरिका-चीन रिश्तों में नई पहल, ट्रंप-जिनपिंग बैठक से पहले तनाव कम करने की कोशिश तेज; कुआलालंपुर में हुई अधिकारियों की बैठक
