70 देशों को हेलमेट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें इश्यू डेट व अन्य डिटेल्स
हरियाणा की हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज अपना IPO ला रही है. यह आईपीओ 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खुला रहेगा. यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल इश्यू होगा. कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी 70 से अधिक देशों को अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है.
हरियाणा स्थित हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड (Studds Accessories Ltd) अपना आईपीओ (IPO) ला रही है. इसका इश्यू 30 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा. यह अगले हफ्ते मेनबोर्ड पर लॉन्च होने वाला तीसरा IPO होगा. इसके अलावा ऑर्कला इंडिया (Orkla India) और लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions) का मेनबोर्ड आईपीओ भी अगले हफ्ते खुलेगा. स्टड्स एक्सेसरीज ने 26 मार्च को अपना ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट सेबी (SEBI) के पास दाखिल किया था जिसे जुलाई 2025 में मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई थी. इस IPO का मैनेजमेंट IIFL कैपिटल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज द्वारा किया जा रहा है.
ऑफर-फॉर-सेल है पूरा IPO
कंपनी का यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत होगा जिसमें प्रमोटर्स और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स 77.86 लाख शेयर बेंचगे. इसका मतलब है कि इस इश्यू से जुटाई गई सारी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी और कंपनी को इससे कोई फंड प्राप्त नहीं होगा. IPO का एंकर बुक 29 अक्टूबर को खुलेगा. कंपनी 4 नवंबर तक शेयर अलॉटमेंट को फाइनल करेगी और 7 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है.
70 से ज्यादा देशों में भी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट
स्टड्स एक्सेसरीज के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिनकी वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता 9.04 मिलियन यूनिट्स है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘स्टड्स’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत बनाती और बेचती है. हेलमेट के साथ-साथ कंपनी लगेज, ग्लव्स यानि दस्ताने, रेन सूट और आईवियर जैसी एक्सेसरी भी बेचती है. कंपनी दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में भी अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है. यह अमेरिका की Jay Squared LLC कंपनी के लिए भी हेलमेट बनाती है जो वहां Daytona ब्रांड के नाम से बिकते हैं.
प्रमोटर्स
कंपनी के प्रमोटर्स में मधु भूषण खुराना, उनके पुत्र सिद्धार्थ भूषण खुराना और पुत्री शिल्पा अरोड़ा शामिल हैं. ये प्रमोटर्स संयुक्त रूप से कंपनी में 78.78% हिस्सेदारी रखते हैं जबकि बाकी 21.22% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है.
कंपनी का फाइनेंस
वित्त वर्ष 2025 में स्टड्स एक्सेसरीज का मुनाफा 21.7% बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले वर्ष के 57.2 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 10.4% बढ़कर 583.8 करोड़ रहा, जो पहले 529 करोड़ था. जून 2025 की तिमाही में कंपनी ने 20.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि रेवेन्यू 149.2 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रिटानिया और पराग को टक्कर देने शेयर बाजार में उतरेगी ये डेयरी कंपनी, SEBI ने IPO को दी मंजूरी; जानें इश्यू साइज
Orkla India IPO के पीछे कौन हैं मीरान ब्रदर्स, कैसे इश्यू से 75 करोड़ रुपये तक पहुंचा इनका मुनाफा
31 अक्टूबर को खुलेगा Lenskart IPO, राधाकिशन दमानी समेत इन दिग्गज निवेशकों ने लगा रखा है मोटा पैसा, जानें प्राइस बैंड और GMP!
