ब्रिटानिया और पराग को टक्कर देने शेयर बाजार में उतरेगी ये डेयरी कंपनी, SEBI ने IPO को दी मंजूरी; जानें इश्यू साइज
दूध से बने स्वादिष्ट उत्पादों के लिए मशहूर एक दक्षिण भारतीय कंपनी अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. कंपनी को हाल ही में एक बड़ी मंजूरी मिली है, जिससे निवेशकों में उत्सुकता बढ़ गई है. जानिए कौन सी कंपनी है और क्या खास है इसकी योजना में…
तमिल नाडू के शहर इरोड स्थित डेयरी उत्पाद निर्माता Milky Mist Dairy Food Ltd को सेबी से अपने 2035 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए एक अहम पड़ाव मानी जा रही है, क्योंकि यह भारत की कुछ गिनी-चुनी घरेलू डेयरी कंपनियों में से है जिसने अब तक किसी भी प्राइवेट इक्विटी या संस्थागत निवेशक का सहारा नहीं लिया है.
IPO का ढांचा
कंपनी का यह इश्यू दो हिस्सों में बंटा होगा, 1785 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS). फ्रेश इश्यू से मिलने वाला पैसा कंपनी के पास जाएगा, जबकि OFS के जरिए प्रमोटर शेयरधारक सतीशकुमार टी और अनीथा एस अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.
कंपनी ने इसके साथ 357 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट की भी संभावना खुली रखी है. अगर यह प्री-IPO जारी किया जाता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार उतना ही घट जाएगा. इस इश्यू को JM Financial, Axis Capital और IIFL Capital Services मैनेज करेंगे.
प्रमोटरों की सीमित हिस्सेदारी बिक्री
मिल्की मिस्ट के संस्थापक सतीशकुमार टी, जिन्होंने 1990 के दशक में इरोड से एक छोटे डेयरी बिजनेस के रूप में इसकी शुरुआत की थी, अब भी कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं. IPO के बाद भी वे कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे.
OFS का आकार सीमित है, जिससे यह साफ है कि यह आंशिक प्रमोटर एग्जिट होगा. यानी IPO से मिलने वाली ज्यादातर रकम कंपनी में ही निवेश की जाएगी, न कि प्रमोटरों के पास जाएगी.
फंड का इस्तेमाल और कंपनी की योजना
कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने, बैलेंस शीट मजबूत करने और विस्तार योजनाओं के लिए करेगी. लगभग 750 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने में किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज, पूंजीगत खर्च और कार्यशील पूंजी की जरूरतों में लगाई जाएगी.
31 मई 2025 तक कंपनी पर कुल 1,463.59 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसलिए IPO के जरिए कंपनी का मुख्य लक्ष्य लोन घटाना और वित्तीय स्थिरता बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें: दूध-दही बेच Milky Mist कमा रही 2300 करोड़, इन स्मार्ट तरीकों से मुनाफा डबल, IPO से पहले जानें कमाई का फॉर्मूला
सेबी की मंजूरी के बाद मिल्की मिस्ट अब उन उपभोक्ता और फूड ब्रांड्स की कतार में शामिल हो गई है जो आने वाले महीनों में शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. कंपनी का मानना है कि इससे उसे लिक्विडिटी बढ़ाने, विकास परियोजनाओं में निवेश करने और प्रतिस्पर्धा के बीच अपने ब्रांड को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Orkla India IPO के पीछे कौन हैं मीरान ब्रदर्स, कैसे इश्यू से 75 करोड़ रुपये तक पहुंचा इनका मुनाफा
70 देशों को हेलमेट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें इश्यू डेट व अन्य डिटेल्स
31 अक्टूबर को खुलेगा Lenskart IPO, राधाकिशन दमानी समेत इन दिग्गज निवेशकों ने लगा रखा है मोटा पैसा, जानें प्राइस बैंड और GMP!
