31 अक्टूबर को खुलेगा Lenskart IPO, राधाकिशन दमानी समेत इन दिग्गज निवेशकों ने लगा रखा है मोटा पैसा, जानें प्राइस बैंड और GMP!

भारत की प्रमुख आईवियर कंपनी Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुलेगा. कंपनी ₹2,150 करोड़ जुटाकर नए स्टोर, टेक्नोलॉजी, AI और मार्केटिंग में निवेश करेगी. इस आईपीओ में जरिये कई बड़े निवेशक अपने शेयर बेचेंगे. वहीं, आईपीओ खुलने से पहले दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कंपनी में ₹90 करोड़ का निवेश किया है.

Lenskart IPO

भारत की प्रमुख eyewear कंपनी Lenskart का IPO 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के खुलेगा और यह 4 नवंबर तक खुला रहेगा. IPO के माध्यम से 2,150 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू और प्रमोटर एवं निवेशकों के 13.22 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे. लेंसकार्ट अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल देशभर में नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने, ब्रांड मार्केटिंग और प्रचार, खरीद करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. कंपनी का लक्ष्य IPO के बाद 70,000 करोड़ रुपये का वैल्युएशन हासिल करना है. आइये जानते हैं कि कंपनी में किन दिग्गज निवेशक और कंपनियों का पैसा लगा है और कौन अपने कितने शेयर बेचने जा रहे हैं.

IPO में कौन बेचेगा कितने शेयर

लेंसकार्ट के इस IPO में 2,150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर रहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे .OFS में फाउंडर्स और प्रमोटर्स- पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, सुमीत कपाही शेयर बेचेंगे. वहीं, सॉफ्टबैंक की एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन), श्रोडर्स कैपिटल, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड, मैकरिची इनवेस्टमेंट्स, केदारा कैपिटल फंड और अल्फा वेव जैसे निवेशक भी शेयर बेचेंगे. लेंसकार्ट में श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस के 1.9 करोड़ शेयर है. यह कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर लेंसकार्ट से एग्जिट कर जाएगी.

राधाकिशन दमानी की पत्नी ने खरीदे शेयर

दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर राधाकिशन दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को नेहा बंसल से लेंसकार्ट में 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) 402 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं. इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

FY25 में Lenskart ने 297.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि FY24 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, राजस्व 23 फीसदी बढ़कर 6652.5 करोड़ रुपये पहुंचा, पिछले दो वर्षों में रेवेन्यू का CAGR 33 फीसदी रहा और ग्रॉस मार्जिन 69 फीसदी तक बढ़ा.

आईपीओ का प्राइस बैंड व GMP

यह आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलने वाला है लेकिन अभी तक इसके प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इसका जीएमपी भी अभी सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते मार्केट में आएंगे ये 3 IPO, ₹1750 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, जानें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.