Lenskart IPO : 70,000 करोड़ वैल्यूएशन का लक्ष्य, 31 अक्टूबर से शुरू होगा पब्लिक इश्यू
भारत की प्रमुख eyewear कंपनी Lenskart अपना IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का लक्ष्य IPO के बाद 70,000 करोड़ रुपये का वैल्युएशन हासिल करना है. IPO के माध्यम से 2,150 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू और प्रमोटर एवं निवेशकों के 13.22 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे. कंपनी नए स्टोर्स खोलने, टेक्नोलॉजी और ब्रांड मार्केटिंग में निवेश करेगी.
Lenskart IPO: भारत की टॉप आईवियर रिटेल कंपनी Lenskart Solutions Limited अपने IPO के जरिए 70,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य रखती है, कंपनी को Softbank, ADIA और Temasek जैसे प्रमुख निवेशकों का सपोर्ट है, यह IPO 31 अक्टूबर, 3 और 4 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक के लिए 30 अक्टूबर का डेट तय है, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इश्यू में कुल 7250 से 7350 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
IPO का साइज
Lenskart अपने IPO में 2150 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू के जरिए कैपिटल जुटाएगी, जबकि प्रमोटर और निवेशक 13.22 करोड़ शेयर बेचेंगे. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एंकर निवेशकों में Radhakishan Damani और SBI Mutual Fund लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं, इस इश्यू में Kotak Mahindra Capital, Citi, Axis Capital, Avendus Capital, Morgan Stanley जैसे बैंकर शामिल हैं.
IPO के फंड का इस्तेमाल
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम में 272.6 करोड़ रुपये 620 नए CoCo स्टोर्स खोलने, 591.4 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर्स के लीज डिपॉजिट के लिए, 213.4 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में और 320 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन में निवेश किए जाएंगे.
कैसी है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में Lenskart ने 297.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि FY24 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, राजस्व 23 फीसदी बढ़कर 6652.5 करोड़ रुपये पहुंचा, पिछले दो वर्षों में रेवेन्यू का CAGR 33 फीसदी रहा और ग्रॉस मार्जिन 69 फीसदी तक बढ़ा.
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते मार्केट में आएंगे ये 3 IPO, ₹1750 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, जानें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स
स्टोर्स और विस्तार योजना
कंपनी के पास कुल 2723 स्टोर्स हैं, जिनमें 2067 भारत में और 656 विदेशी बाजारों में स्थित हैं, FY26 में कंपनी 450 नए स्टोर्स जोड़ने की योजना बना रही है, रोबोटिक लेंस लैब्स, AI-फुलफिलमेंट और केंद्रीकृत सप्लाई चेन के जरिए 40 शहरों में नेक्स्ट डे डिलीवरी उपलब्ध कराई जा रही है.
कंपनी की वैश्विक उपस्थिति
Lenskart ने जापान और यूरोप में कंपनियों को खरीदकर अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ाया है. कंपनी के अन्य बड़े निवेशकों में KKR, Alpha Wave, TPG और Kedaara Capital शामिल हैं. Lenskart भारत और विदेश दोनों जगह अपनी बिक्री और डिलीवरी की क्षमता को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अगले हफ्ते मार्केट में आएंगे ये 3 IPO, ₹1750 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, जानें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स
IPO से पहले Lenskart को मिला बड़ा सहारा, D-Mart के फाउंडर आर.के. दामानी ने किया ₹90 करोड़ निवेश
Orkla India IPO: प्राइस बैंड तय होते ही दहाड़ रहा GMP, जानें हर शेयर पर कितनी हो सकती है कमाई; अगले सप्ताह जारी होगा इश्यू
