IPO से पहले Lenskart को मिला बड़ा सहारा, D-Mart के फाउंडर आर.के. दामानी ने किया ₹90 करोड़ निवेश

डी-मार्ट के संस्थापक और बिलियनियर निवेशक आर.के. दामानी ने IPO से पहले लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह कदम लेंसकार्ट के IPO में निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करता है. कंपनी अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

लेंसकार्ट आईपीओ Image Credit: Money9live/Canva

Lenskart IPO: डी-मार्ट के संस्थापक और बिलियनियर निवेशक राधाकिशन दामानी ने IPO से ठीक पहले लेंसकार्ट में लगभग 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश को कंपनी के IPO के प्रति बाजार के विश्वास को मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है. पीटीआई को सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह निवेश लेंसकार्ट के IPO से ठीक पहले हुए फंडिंग राउंड का हिस्सा है. लेंसकार्ट का यह IPO अगले कुछ सप्ताह में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की उम्मीद है.

IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये का लक्ष्य

लेंसकार्ट ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में खुलासा किया है कि वह इक्विटी शेयरों के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, प्रमोटर और अन्य निवेशक 13.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) भी करेंगे.

OFS के तहत शेयर बेचने वालों में कंपनी के प्रमोटर Peyush Bansal, Neha Bansal, अमित चौधरी और सुमीत कपाही शामिल हैं. साथ ही, SVF II Lightbulb (Cayman) Limited, Schroders Capital Private Equity Asia Mauritius Limited, PI Opportunities Fund – II, MacRitchie Investments Private Limited, Kedaara Capital Fund II LLP और Alpha Wave Ventures LP जैसे निवेशक भी अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे.

दामानी के निवेश का महत्व

डी-मार्ट जैसी सफल रिटेल चेन के संस्थापक आर.के. दामानी का लेंसकार्ट में निवेश बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. दामानी अपनी सटीक और दूरदर्शी निवेश रणनीति के लिए जाने जाते हैं. उनका यह कदम लेंसकार्ट के व्यवसाय मॉडल, विकास की संभावनाओं और IPO के मूल्यांकन पर मजबूत विश्वास को दर्शाता है. यह निवेश संभावित निवेशकों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश भेजता है.

लेंसकार्ट की यात्रा और बाजार में पकड़

2008 में स्थापित लेंसकार्ट ने 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की और 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोला. वर्षों में, यह आईवियर कैटेगरी में देश के सबसे प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड्स में से एक के रूप में विकसित हुआ है. कंपनी भारत के सबसे बड़े ऑम्नी-चैनल आईवियर रिटेलर्स में से एक है और अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और व्यापक रिटेल नेटवर्क के माध्यम से सस्ती और फैशनेबल प्रिस्क्रिप्शन आईग्लासेस, सनग्लासेस और कॉन्टैक्ट लेंस की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है.

मेट्रो, टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ-साथ, लेंसकार्ट की दक्षिणपूर्व एशिया और मध्य पूर्व में अंतरराष्ट्रीय कारोबार भी है.

यह भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना ने देश में LPG कवरेज 95 फीसदी से अधिक पहुंचाया, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला कनेक्शन