27 अक्‍टूबर को खुलेगा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, नेपाल से बांग्‍लादेश तक है कंपनी की पकड़, जानें GMP में कितना दम

27 अक्‍टूबर को मार्केट में एक और आईपीओ की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम jayesh logistic है. इसमें नए शेयरों की पेशकश होगी. इसमें एक लॉट का साइज 1000 शेयरों का है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड से लेकर कंपनी की वित्‍तीय स्थिति और GMP के बारे में जान लीजिए.

jayesh logistic IPO Image Credit: money9 live

Jayesh Logistics Ltd. IPO: अगर आप नए आईपीओ में निवेश की सोच रहे हैं तो जल्‍द ही आपको ये मौका मिल सकता है. कोलकाता की Jayesh Logistics Ltd. अपने पहले पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ शेयर बाजार में धमाल मचाने को तैयार है. यह IPO 27 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने शेयर की कीमत 116 से 122 रुपये के बीच रखी है. यह पूरी तरह से 28.63 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसमें 0.23 करोड़ शेयर शामिल हैं. तो, अगर आप भी इसमें निवेश का प्‍लान कर रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी खास बातें और GMP के बारे में जान लें.

कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?

इस IPO का लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 2,44,000 रुपये का निवेश जरूरी है. वहीं, HNI (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 3,000 शेयरों का निवेश जरूरी है, जिसकी कीमत 3,66,000 रुपये होगी. IPO का अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है, और शेयर 3 नवंबर 2025 को NSE SME पर लिस्ट होंगे.

IPO का मैनेजमेंट कौन कर रहा है?

इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर Indcap Advisors Pvt Ltd है, जबकि KFin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है.

कहां पहुंचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Jayesh Logistics Ltd. IPO के GMP का अभी खाता नहीं खुला है. ये अभी जीरो है. इसका मतलब ये अपने प्राइस बैंड ₹122 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें किसी तरह के लिस्टिंग गेन के संकेत नहीं है.

पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल साइडवॉल ट्रेलर खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स एप्लिकेशन के फेज 2 को लागू करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. यानी, कंपनी अपनी ग्रोथ को और रफ्तार देने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: Lenskart ला रही ₹8000 करोड़ का IPO, HDB, LG के बाद होगा चौथा सबसे बड़ा इश्यू, दांव से पहले जान लें कंपनी से जुड़े रिस्‍क

कंपनी की कैसी है वित्तीय सेहत?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 25.20 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू और 2.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया. पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्‍यू 111.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.20 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी का कारोबार

2011 में स्थापित, जयेश लॉजिस्टिक्स भारत के लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेक्टर में एक जाना-माना नाम है. यह कंपनी सड़क और रेल के जरिए माल ढुलाई, ट्रक फॉरवर्डिंग, लोडिंग-अनलोडिंग, कस्टम्स क्लीयरेंस और भारी मशीनरी किराए पर देने जैसे काम करती है. खासतौर पर, यह भारत-नेपाल कॉरिडोर और नेपाल के हिन्टरलैंड में क्रॉस-बॉर्डर कार्गो मूवमेंट के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास 90 से ज्यादा भारी मालवाहक ट्रकों का बेड़ा है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.