Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक, 1500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सिल्वर, जानें क्यों आई गिरावट
सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है. दिवाली के खत्म होने के बाद एकदम से दोनों कीमती धातुओं के रेट नीचे आए हैं. ऐसे में खरीदारों के लिए ये एक अच्छा मौका है. एमसीएक्स पर आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई. तो कितने घटे दाम, क्या हैं लेटेस्ट रेट, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver rate today: त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के चलते बीते कुछ समय से सोने-चांदी की कीमतें लगातार उछाल मार रही थीं. ये हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे थे, लेकिन दिवाली बीतने के बाद इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 23 अक्टूबर को भी गोल्ड-सिल्वर सस्ता हो गया था. वहीं 24 अक्टूबर, शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर आज सोना 592 रुपये लुढ़ककर 123,512 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया.
चांदी की कीमतों में भी घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई. ये 15,77 रुपये सस्ता होकर 146,935 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी देखने को मिली. ये 1.46 फीसदी बढ़त के साथ 4115.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
रिटेल में कहां पहुंचे भाव?
रिटेल कीमतों पर नजर डालें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 24 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 125510 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 23 अक्टूबर को भी यही भाव थे, यानी रिटेल लेवल पर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड के रेट 115050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.

Source: Tanishq
चांदी की रिटेल कीमत की बात करें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 24 अक्टूबर को चांदी 1760 रुपये गिरावट के साथ 147,240 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
क्या रही गिरावट की वजह?
शुक्रवार (24 अक्टूबर) की सुबह अमेरिकी महंगाई पर जरूरी रिपोर्ट आने से पहले MCX पर सोने की कीमतों में नरमी देखने काे मिली. करीब 10 हफ्तों के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा मजबूत अमेरिकी डॉलर के चलते भी सोने पर दबाव बढ़ा है, जिससे कीमतें कम हुई है. वहीं त्योहारी सीजन के खत्म होने से मांग घटने पर भी सोना-चांदी सस्ते हो गए हैं.
Latest Stories
रूस से तेल इंपोर्ट घटाने की तैयारी में PSU, अमेरिका के नए प्रतिबंधों से बढ़ी मुश्किलें, अरबों डॉलर का होगा नुकसान
रिलायंस कैपिटल के नाम बदलने के लिए NCLAT ने IIHL से मांगा टाइमलाइन; 21 नवंबर को अगली सुनवाई
घरेलू मांग और नीति सुधारों से बढ़ेगी आर्थिक रफ्तार, FY26 में GDP 6.7-6.9% तक पहुंचेगी: रिपोर्ट
