Nifty 500 के 7 शेयरों में तेजी की संभावना, RSI ट्रेंडिंग अप के साथ बुलिश मोमेंटम; लिस्ट में Swiggy भी शामिल
21 अक्टूबर को Nifty 500 में सात स्टॉक्स में RSI ट्रेंडिंग अप का संकेत मिला है. अगर RSI 50 से ऊपर जाता है तो यह बताता है कि स्टॉक की कीमत में तेजी का रुझान शुरू हो रहा है. यह निवेशकों के लिए खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है.
7 stocks showing bullish RSI upswing: 21 अक्टूबर को Nifty 500 में सात स्टॉक्स में RSI ट्रेंडिंग अप का संकेत मिला है. इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स की कीमत में तेजी की संभावना दिख रही है. RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स एक ऐसा टूल है जो स्टॉक की कीमत की ताकत को मापता है. जब इसका नंबर 70 से ऊपर होता है, तो मतलब बहुत ज्यादा खरीदी गई है और कीमत नीचे आ सकती है. जब नंबर 30 से नीचे होता है, तो मतलब बहुत ज्यादा बेची गई है और कीमत वापस बढ़ सकती है. इससे पता चलता है कि जल्द ही कीमत का रुख बदल सकता है.
यह निवेशकों के लिए खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है. यह निवेशकों के लिए एक संकेत है कि स्टॉक की कीमत और बढ़ सकती है. इन ये सात स्टॉक्स अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. इनमें सोलर एनर्जी, फाइनेंस, फूड डिलीवरी, मेडिकल, निवेश, दवा और होटल शामिल है. नीचे उन सात स्टॉक्स की जानकारी दी गई है, जो इस बार तेजी के संकेत दे रहे हैं.
एक्मे सोलर होल्डिंग्स (Acme Solar Holdings)
RSI: 53.93 (पहले 40.33 था)
मौजूदा कीमत: 287.55 रुपये
इसका मतलब है कि इस स्टॉक की कीमत में तेजी आ रही है. पहले की तुलना में अब यह ज्यादा मजबूत दिख रहा है.होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया (Home First Finance Company India)
RSI: 52.61 (पहले 47.17 था)
मौजूदा कीमत: 1,222.60 रुपये
इस स्टॉक में भी तेजी का रुझान दिख रहा है. कीमत बढ़ने की संभावना है.स्विगी (Swiggy)
RSI: 51.07 (पहले 45.35 था)
मौजूदा कीमत: 426.25 रुपये
स्विगी खाने की डिलीवरी के लिए मशहूर है, उसका स्टॉक भी मजबूत हो रहा है. यह निवेश के लिए अच्छा संकेत हो सकता है.पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure)
RSI: 50.51 (पहले 43.49 था)
मौजूदा कीमत: 1912.25 रुपये
इस स्टॉक की कीमत में भी तेजी का संकेत मिल रहा है. यह मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी है.टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation)
RSI: 50.41 (पहले 43.59 था)
मौजूदा कीमत: 875 रुपये
टाटा समूह की इस कंपनी का स्टॉक भी ऊपर की ओर जा रहा है.कोहन्स लाइफसाइंसेज (Cohance Lifesciences)
RSI: 50.27 (पहले 44.83 था)
मौजूदा कीमत: 838.85 रुपये
इस स्टॉक में भी तेजी का रुझान शुरू हुआ है. यह कंपनी दवा और स्वास्थ्य से जुड़ी कंपनी है.आईटीसी होटल्स (ITC Hotels)
RSI: 50.18 (पहले 43.77 था)
मौजूदा कीमत: 222.05 रुपये
आईटीसी होटल्स का स्टॉक भी मजबूत हो रहा है. यह होटल और hospitality क्षेत्र की कंपनी है.
डेटा सोर्स: BSE, Trendlyne
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
फ्रंट रनिंग पर SEBI का बड़ा एक्शन! 13 लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट से किया बैन, लगाया 1.5 करोड़ तक का जुर्माना
रॉकेट की स्पीड से भागेंगे Mazagon से BHEL समेत ये डिफेंस स्टॉक! सरकार के ₹79000 करोड़ की खरीद की मंजूरी से मिलेगा बूस्ट
इन IT, टेक्सटाइल कंपनियों पर रखें नजर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से होगा बड़ा फायदा, शेयरों में दिखी तेजी
