मसाले बेचने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड का किया ऐलान; टाटा की इस कंपनी से मुकाबला

Orkla India IPO: कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों के 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है, जिसमें कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किया जाएगा. ओर्कला इंडिया, जिसे पहले एमटीआर फ़ूड्स के नाम से जाना जाता था, भारत में स्थित एक डायवर्सिफाइड फूड कंपनी है.

ओर्कला इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड. Image Credit: Getty image

Orkla India IPO: ओर्कला इंडिया लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफर के लिए 695 रुपयेसे 730 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ओर्कला इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को ओपन होगा और शुक्रवार 31 अक्तूबर को बंद होगा. फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों की फेस वैल्यू का 695 गुना और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों की फेस वैल्यू का 730 गुना है. ओर्कला इंडिया आईपीओ का लॉट साइज़ 20 इक्विटी शेयर और उसके बाद 20 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में है. ओर्कला इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 1,667.54 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है.

किसके लिए कितना रिजर्व हिस्सा?

ओर्कला इंडिया के आईपीओ में, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए अधिकत 50 फीसदी शेयर, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों रे लिए 35 फीसदी शेय रिजर्व हैं. एम्पलाई कैटेगरी के लिए 30,000 इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं.

ऑलटमेंट और लिस्टिंग

ओर्कला इंडिया के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 3 नवंबर को फाइनल हो सकता है. कंपनी मंगलवार 4 नवंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे. ओर्कला इंडिया के शेयर गुरुवार, 6 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है इश्यू

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों के 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है, जिसमें कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किया जाएगा. इस OFS में प्रमोटर ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड, शेयरहोल्डर्स नवास मीरान और फिरोज मीरान के साथ, अपने शेयर बेच रहे हैं. वर्तमान में, प्रमोटर ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड और नॉर्वेजियन इंडस्ट्रियल निवेश यूनिट ओर्कला एएसए के पास संयुक्त रूप से 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि नवास मीरान और फिरोज मीरान दोनों के पास कंपनी में 5-5 फीसदी हिस्सेदारी है.

चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी और सारी इनकम शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस इश्यू के बुक-रनिंग के लिए लीज मैनेजर के रूप में काम करेंगे.

क्या करती है कंपनी?

ओर्कला इंडिया, जिसे पहले एमटीआर फ़ूड्स के नाम से जाना जाता था, भारत में स्थित एक डायवर्सिफाइड फूड कंपनी है. यह मसाले, रेडी-टू-ईट मील, मिठाइयां और ब्रेकफास्ट मिक्स जैसी वस्तुएं बनाती है, जिनकी मार्केटिंग एमटीआर, रसोई मैजिक और ईस्टर्न जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के तहत की जाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग एमटीआर और ईस्टर्न जैसे लेबल के तहत करती है.

पैकेज्ड फूड का बाजार

टेक्नोपैक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में भारत में पैकेज्ड फूड का बाजार 10,180 अरब रुपये का था, जो वित्त वर्ष 2019 की तुलना में 10.8 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) को दर्शाता है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी की एकमात्र प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है.

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy का कैसा है फ्यूचर, निवेशकों को देगा झटका या फिर हिट करेगा हाई? एक्सपर्ट ने बताई पूरी कहानी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.