Suzlon Energy का कैसा है फ्यूचर, निवेशकों को देगा झटका या फिर हिट करेगा हाई? एक्सपर्ट ने बताई पूरी कहानी
Suzlon Share Future: कभी निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला यह शेयर 2025 में परफॉर्म करने में असफल रहा है. आने वाले समय में इस स्टॉक फ्यूचर कैसा रहेगा और क्या ये एक बार फिर से अपने हाई रिकॉर्ड तक पहुंचेगा या नही, आइए एक्सपर्ट् से सुजलॉन के शेयर का आउटलुक समझ लेते हैं.
Suzlon Share Future: सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल जून से गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं. यह मल्टीबैगर स्टॉक, जो 30 मई 2025 को 52 वीक के हाई लेवव 74.30 रुपये पर पहुंचा था. अब यह स्टॉकलगभग पांच महीनों में 26 फीसदी टूट चुकी है. कभी निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला यह शेयर 2025 में परफॉर्म करने में असफल रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों के माथे पर टेंशन की लकीरें उभर आई है. आने वाले दिनों में इस स्टॉक का फ्यूचर कैसा है और इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर एक्सपर्ट ने अपना आउटलुक दिया है.
कैसा है सुजलॉन के शेयर का आउटलुक?
उन्होंने कहा कि सुजलॉन में फिलहाल नई खरीदारी नहीं करनी है. स्टॉक में एक बॉटम बना है और RSI में पॉजिटिव डायवर्जन बना है. साथ ही 20 डेज मूविंग एवरेज के ऊपर निकला है, लेकिन अब यहां से 56 रुपये से 60 रुपये के बीच मल्टीपल रेजिस्टेंस नजर आते हैं.
स्टॉक जब 60 रुपये के ऊपर निकलता है और फिर इसके ऊपर सस्टेन करना शुरू करेगा, तभी एग्रेसिव लॉन्ग साइड पोजीशन बनानी है. क्योंकि शॉर्ट टर्म बॉटम बना है, तो अगर आपके पास लॉन्ग पोजीशन बना है, तो स्टॉक में बने रहना चाहिए. 53 रुपये का स्टॉप लॉस लगा लीजिए, क्योंकि स्टॉक 57 रुपये से 60 रुपये की रेंज में आ सकता है. लेकिन एग्रेसिव खरीदारी 60 रुपये के ऊपर ही करनी है.
सुजलॉन का बिजनेस
सुजलॉन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. यह कंपनी विंड टर्बाइनों का उत्पादन भी करती है. यह सोलर एनर्जी सॉल्यूशन की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का प्रदर्शन बढ़िया रहा था.
सुजलॉन का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने 11 जून को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो साल-दर-साल आधार पर बेहतर रहे. तिमाही का रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 55 फीसदी बढ़कर 3,132 करोड़ हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 3,790 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम था.
तिमाही के लिए (EBITDA) पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 62.1 फीसदी बढ़कर 599 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन लगभग 90 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 18.28 फीसदी से बढ़कर 19.13 फीसदी हो गया.
हाई टैक्स एक्सपेंडिचर और वित्तीय लागतों के बावजूद, कंपनी का EBITDA और मार्जिन पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बढ़ा. तिमाही के लिए आस्थगित टैक्स खर्च पिछले वर्ष के शून्य से बढ़कर 134 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त लागत पिछले वर्ष के 44.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 103.07 करोड़ रुपये हो गई.
गुरुवार 23 अक्टूबर को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 54.30 रुपये पर क्लोज हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
इन IT, टेक्सटाइल कंपनियों पर रखें नजर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से होगा बड़ा फायदा, शेयरों में दिखी तेजी
ग्रेनाइट माइनिंंग कंपनी के शेयरों की मार्केट में एंट्री, 9.4% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों ने एक लॉट पर कमाए 1400 रुपये
Nifty 500 के 7 शेयरों में तेजी की संभावना, RSI ट्रेंडिंग अप के साथ बुलिश मोमेंटम; लिस्ट में Swiggy भी शामिल
