ग्रेनाइट माइनिंंग कंपनी के शेयरों की मार्केट में एंट्री, 9.4% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों ने एक लॉट पर कमाए 1400 रुपये
Midwest IPO की आज मार्केट में शानदार एंट्री हुई. इसके शेयर 9 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट हुए. इसका जीएमपी भी अच्छे लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा था. वहीं इसका सब्सक्रिप्शन भी बेहतर था. इसकी लिस्टिंग इसके जीएमपी अनुमान के मुताबिक ही हुई है, जिससे निवेशकों की अच्छी कमाई हुई.
Midwest IPO: ब्लैक ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी मिडवेस्ट के शेयर 24 अक्टूबर, शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए. इसकी शानदार एंट्री हुई, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन अच्छा मुनाफा हुआ. NSE और BSE पर इसके शेयर 9.4% प्रीमियम के साथ ₹1,165 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. जबकि इसका प्राइस बैंड ₹1,065 रखा गया था.
कितनी हुई कमाई?
Midwest IPO के एक लॉट में 14 शेयर थे. जिसके लिए निवेशकों को कम से कम ₹14,910 रुपये का निवेश जरूरी था. चूंकि इसके शेयर ₹1,165 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. ऐसे में निवेशकों को एक लॉट पर ₹1,400 का मुनाफा हुआ.
GMP दे रहा था मुनाफे का हिंट
Midwest IPO का जीएमपी पहले से ही मुनाफे का हिंट दे रहा था. इंवेस्टरगेन ₹115 दर्ज किया गया. जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹1,180 तक होने की उम्मीद थी. यानी इस पर 10.80% का शानदार लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद थी. यह ₹451 करोड़ का इश्यू था, जिसमें ₹250 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹201 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस था बेहतर
मिडवेस्ट IPO 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 17 अक्टूबर को बंद हुआ था. जबकि अलॉटमेंट 20 अक्टूबर को फाइनल हुआ था. सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर निवेशकों ने खूब प्यार लुटाया था. यही वजह है कि Midwest IPO 92 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इसमें QIBs ने 140 गुना, NIIs ने 168 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी ने 24 गुना सब्सक्राइब किया था.
कंपनी का मजबूत कारोबार
1981 में स्थापित मिडवेस्ट, हैदराबाद से ऑपरेट करती है और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में 16 ग्रेनाइट माइन्स चलाती है. इसका स्पेशल प्रोडक्ट ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट आंध्र प्रदेश के एक ही गांव से आता है, जो इंटरनेशनल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में छाया रहता है. साथ ही ये एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट भी बनाती है. कंपनी 17 देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिनमें चीन, इटली और थाईलैंड टॉप मार्केट हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
फ्रंट रनिंग पर SEBI का बड़ा एक्शन! 13 लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट से किया बैन, लगाया 1.5 करोड़ तक का जुर्माना
रॉकेट की स्पीड से भागेंगे Mazagon से BHEL समेत ये डिफेंस स्टॉक! सरकार के ₹79000 करोड़ की खरीद की मंजूरी से मिलेगा बूस्ट
इन IT, टेक्सटाइल कंपनियों पर रखें नजर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से होगा बड़ा फायदा, शेयरों में दिखी तेजी
