Ather vs Ola Electric: एक बना मल्टीबैगर, दूसरे ने डुबोया निवेशकों का पैसा, जानें कहां पलट गई बाजी?

Ather Energy और Ola Electric दोनों कंपनिंयों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाती हैं. इसे हाई ग्रोथ सेक्टर माना जाता है. लेकिन, Ather के IPO में निवेश करने वालों की पूंजी जहां डबल हो गई. वहीं, Ola के निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. आखिर दोनों के बिजनेस में क्या फर्क है, जिससे स्टॉक परफॉर्मेंस में इतना अंतर आया?

Ather vs ola Image Credit: money9live/CanvaAI

भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Ather Energy और Ola Electric एक ही इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं, लेकिन शेयर बाजार में दोनों की कहानी बिल्कुल अलग है. Ather ने जहां निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से ज्यादा कर दी, वहीं Ola Electric अपने लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों के लिए वैल्थ डेस्ट्रॉयर साबित हुई है.

Ather का शेयर बना मल्टीबैगर

Ather Energy का मार्केट कैप लिस्टिंग के समय करीब 12,300 करोड़ रुपये था, जो बाद में बढ़कर 26,500 से 29,127 करोड़ के दायरे आ गया है. 24 अक्टूबर, 2025 को कंपनी का मार्केट कैप 26.81 हजार करोड़ रहा, जो लिस्टिंग प्राइस के मार्केट कैप से करीब 116% और शेयर के IPO प्राइस से करीब 135% ज्यादा है. इस तरह सालभर से भी कम समय में Ather का स्टॉक मल्टीबैगर क्लब में शामिल हो गया है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि Ather की कामयाबी असल में शोर नहीं, बेहतर तरीके से प्लान को लागू करने की कहानी है, जिसमें बेहतर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, प्रीमियम ब्रांड पोजिशनिंग और भरोसेमंद ग्रोथ जैसे फैक्टर शामिल हैं.

Ola Electric 40% नीचे

Ather की तुलना में करीब 1 वर्ष पहले लिस्ट हुई Ola Electric के शेयर का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है. 24 अक्टूबर 2025 को कंपनी का मार्केट कैप 22.15 हजार करोड़ रहा, जबकि लिस्टिंग के दौरान अनुमानित मार्केट कैप 33,522 करोड़ रहा.

ओला को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर 77 से 150 रुपये की शुरुआती रैली दिखाने के बाद 40 रुपये के नीचे तक टूट गया. फिलहाल यह 45 से 65 रुपये की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है और ट्रेंड अब भी कमजोर है. असल में ओला इसके पीछे कहीं न कहीं ओला की बिजनेस स्ट्रेटेजी जिम्मेदार है?

कहां रह गई कमी?

विश्लेषकों का मानना है कि Ola ने ब्रांड बिल्डिंग में हलचल तो मचाई, लेकिन क्वालिटी, डिलिवरी और ऑपरेशनल मैनेजमेंट में कमजोर पड़ गई. वहीं Ather ने चुपचाप प्रोडक्ट क्वालिटी, विश्वसनीयता और कंज्यूमर ट्रस्ट पर काम किया और बाजार ने इसका इनाम दिया.

आगे कौन बढ़त में रहेगा?

शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट Ather को मजबूत दावेदार मान रहे हैं, जबकि Ola को मोमेंटम वापस लाने के लिए भरोसा दोबारा जीतना होगा. लंबी अवधि में EV इंडस्ट्री की ग्रोथ दोनों कंपनियों के लिए अवसरों से भरी है. लेकिन, निवेशक फिलहाल Ather के कॉन्फिडेंस और Ola के कमबैक गेम को अलग-अलग नजर से देख रहे हैं. Ather के पास जहां मार्केट के भरोसे का रिवॉर्ड है. वहीं, Ola के पास विजन है, लेकिन परसेप्शन उसके खिलाफ है.

यह भी पढ़ें: Auto Parts Boom: 2030 तक 18 लाख करोड़ का होगा ऑटो कंपोनेंट मार्केट, इन 5 स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.