Orkla India IPO: प्राइस बैंड तय होते ही दहाड़ रहा GMP, जानें हर शेयर पर कितनी हो सकती है कमाई; अगले सप्ताह जारी होगा इश्यू
Orkla इंडिया का IPO जल्द शुरू होने वाला है. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस 695 से 730 रुपये के बीच तय की है. Orkla इंडिया के IPO का GMP 60 रुपये है. यह पूरी तरह से OFS है. बड़े निवेशकों (एंकर इनवेस्टर्स) के लिए बोली 28 अक्टूबर को होगी. यह मसाले, रेडी-टू-ईट खाना, मिठाइयां और नाश्ते के मिक्स जैसे उत्पाद बेचती है.
Orkla India IPO: Orkla इंडिया का IPO जल्द शुरू होने वाला है. इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी मांग दिख रही है. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस 695 से 730 रुपये के बीच तय की है. यह IPO 1667 करोड़ रुपये का है और 29 अक्टूबर को खुलेगा. यह 31 अक्टूबर को बंद होगा. यह पूरी तरह से OFS है. बड़े निवेशकों (एंकर इनवेस्टर्स) के लिए बोली 28 अक्टूबर को होगी. Orkla इंडिया, को पहले MTR फूड्स के नाम से जाना जाता था. यह एक पैकेज्ड फूड कंपनी है. यह मसाले, रेडी-टू-ईट खाना, मिठाइयां और नाश्ते के मिक्स जैसे उत्पाद बेचती है. इसके ब्रांड्स में MTR, ईस्टर्न और रसोई मैजिक शामिल हैं. कंपनी के प्रोडक्ट भारतीय घरों में बहुत लोकप्रिय हैं.
GMP का हाल
Orkla इंडिया के IPO का GMP 60 रुपये है. यह जानकारी 24 अक्टूबर 2025, दोपहर 1:02 बजे तक की है. कंपनी ने शेयर की कीमत 730 रुपये तय की है. इस हिसाब से, लिस्टिंग की अनुमानित कीमत 790 रुपये (730 + 60) होगी. यानी इस IPO को 8.22 फीसदी की लिस्टिंग गेन हो सकती है.

इतना बड़ा है पैकेज्ड फूड मार्केट
एक टेक्नोपाक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का पैकेज्ड फूड मार्केट FY24 में 10180 अरब रुपये का था. यह बाजार हर साल 10.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है. इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और Orkla इंडिया इसका फायदा उठाने की स्थिति में है. कंपनी के शेयर 6 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में शेयरों की मांग को देखते हुए निवेशकों में उत्साह है.
Orkla इंडिया का IPO उन निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है जो पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में निवेश करना चाहते हैं. कंपनी का मजबूत ब्रांड और बाजार में बढ़ती मांग इसके पक्ष में है. यह IPO निवेशकों को एक ऐसी कंपनी में हिस्सेदारी लेने का मौका देता है जो भारतीय खाद्य बाजार में अच्छी पकड़ रखती है.
डेटा सोर्स: BSE, Chittorgarh
ये भी पढ़े: नहीं रहे स्लोगन के शिल्पकार पीयूष पांडे, जिनके विज्ञापन से प्रोडक्ट बने घर-घर के ब्रांड; अमर हो गए ये ऐड
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
नवंबर में 6 बड़ी कंपनियां करेंगी IPO मार्केट में एंट्री, 40,000 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू पर दांव; देखें लिस्ट
मसाले बेचने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड का किया ऐलान; टाटा की इस कंपनी से मुकाबला
27 अक्टूबर को खुलेगा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, नेपाल से बांग्लादेश तक है कंपनी की पकड़, जानें GMP में कितना दम
