5 साल में 58000% रिटर्न दे चुका शेयर सोमवार को फिर रहेगा फोकस में, भाव ₹25 से कम, जानिए वजह
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 25 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी दी है, जो इसकी सब्सिडियरी Nurture Well Foods के लोन की सिक्योरिटी के रूप में है. यह शेयर शुक्रवार को ₹24.64 पर बंद हुआ था और यह सोमवार को चर्चा में रहेगा. यह स्मॉल कैप शेयर 5 साल में 58000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Integrated Industries Limited) का शेयर सोमवार के ट्रेडिंग के दौरान में चर्चा में रहने वाला है. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 25 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी जारी की है. यह गारंटी उसकी मटेरियल सब्सिडियरी Nurture Well Foods Limited (NWFL) द्वारा लिए गए लोन के लिए सिक्योरिटी के रूप में दी गई है. इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर 5 साल में 58000% से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं और इसके शेयरों की वर्तमान में कीमत 25 रुपये से भी कम है. कंपनी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब स्मॉल कैप सेगमेंट में उतार-चढ़ाव जारी है और निवेशक स्थिरता की तलाश में हैं. इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज की मजबूत ग्रोथ हिस्ट्री और लंबे समय में मिले मल्टीबैगर रिटर्न इसे बाजार की नजर में बनाए रखते हैं. आइये कंपनी और इसके शेयरों पर नजर डालते हैं.
कंपनी ने क्या बताया
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इसका तत्काल कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन यह एक संभावित देयता (contingent liability) के रूप में दर्ज की जाएगी. यदि NWFL अपने भुगतान दायित्व पूरे करने में असफल रहती है. कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 25 करोड़ रुपये की राशि के लिए कॉरपोरेट गारंटी जारी की है जो Nurture Well Foods Limited द्वारा लिए गए लोन की सिक्योरिटी के रूप में दी गई है.”
शेयरों का हाल
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को BSE पर 0.52 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24.64 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. यह 25 रुपये से कम कीमत वाला स्मॉल कैप शेयर पिछले कुछ समय से कमजोर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले एक महीने में यह करीब 7.75 प्रतिशत और पिछले एक साल में करीब 31 प्रतिशत गिर चुका है. इसका पिछले 52 वीक का हाई 43 रुपये है और 52 वीक का लो 17 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 574 करोड़ है. हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले पांच वर्षों की बात करें तो इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 58566 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

सोर्स- Groww
इसे भी पढ़ें: 85 साल पुरानी इस कंपनी को मिला सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का ₹445 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर आपकी नजर पड़ी क्या?
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nvidia के साथ मिलकर देश में AI क्रांति ला रही है ये 3 कंपनियां, बेहद मजबूत है फंडामेंट, 3 साल में 292% तक रिटर्न
तिमाही रिजल्ट और कॉर्पोरेट एक्शन तय करेंगे अगले सप्ताह बाजार की चाल, RIL से लेकर NTPC तक इन शेयरों पर रहेगी नजर
85 साल पुरानी इस कंपनी को मिला सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का ₹445 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर आपकी नजर पड़ी क्या?
